नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निरहुआ की भोजपुरी सिनेमा में खासकर यूपी से लेकर बिहार तक में तगड़ी लोकप्रियता है। एक्टर की अदाकारी के लाखों-करोड़ों कायल हैं। आये दिन एक्टर की फ़िल्में और गानों का फैंस इंतजार करते हैं। एक्टर का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है। ऐसे में इन दिनों निरहुआ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये एक शादी की वीडियो है जिसमें एक्टर की ”पाद” निकल जाती है और इसके बाद शादी का सारा माहौल खराब हो जाता है। अब क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
निरहुआ की जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें निरहुआ की शादी के दौरान ही पाद निकल जाती है। ये शादी किसी दूसरे की नहीं बल्कि खुद निरहुआ की है और एक्टर अपनी ही शादी में शादी के मंत्र पढ़वा रहे पंडित के मुंह पर एक दो नहीं बल्कि चार-चार बार पाद मारते हैं। जिस कारण पंडित ही नहीं बल्कि वहां मौजूद दुल्हन समेत बाकी लोगों के नाक की भी दुर्दशा हो जाती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब क्या है और इतना बड़ा सुपरस्टार भला ऐसा क्यों करेगा? तो अरे भाई ये एक्टर की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ”निरहुआ हिंदुस्तानी” का एक कॉमेडी सीन है जिसका वीडियो क्लिप यूट्यूब पर खूब वायरल है। इस वीडियो में निरहुआ के घरवाले सुबह-सुबह उसे खटिया से उठाकर जबरदस्ती शादी कराने लगते हैं ताकि वो दुबारा से न भागे। ऐसे में शादी से पीछा छुड़ाने के लिए एक्टर पंडित के मुंह पर बार-बार पाद मारते हैं जिससे परेशान होकर घरवाले निरहुआ को वाशरूम जाने की इजाजत देते हैं।
View this post on Instagram
लेकिन निरहुआ कहते हैं कि घर के वाशरूम में उनका पेट साफ़ नहीं होता और वो गांव के खेत में जाने लगते हैं। ऐसे में निरहुआ वापस से भाग न जाए इस डर से शादी में आये सभी लोग मिलजुलकर गाजे-बाजे के साथ निरहुआ को खेत में संडास कराने ले जाते हैं। लेकिन यहां से तिकरम लगा कर मौका मिलते ही निरहुआ एक बार फिर भाग जाते हैं। ये वीडियो क्लिप यूट्यूब पर उपलब्ध है और इसे देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।