नई दिल्ली। आज सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं। जहां हिंदी बेल्ट में अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म भोला रिलीज़ हुई वहीं साऊथ में एक्टर नानी की पैन इंडिया फिल्म दसरा रिलीज़ हुई। जहां अजय देवगन ने फिल्म का प्रमोशन काफी बड़े स्तर पर किया वहीं नानी ने भी हिंदी बेल्ट में आकर फिल्म का खूब प्रमोशन किया है। दसरा फिल्म का एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आया है। नानी का काम भी बेहतरीन लगा है। वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला में अजय देवगन का काम और एक्शन परफेक्ट लगा है लेकिन कहानी में कुछ लूपहोल्स देखने को मिले हैं। वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई क्या रही और भोला और दसरा फिल्म में से किसने बाजी मारी ये तो कल पता चलेगा लेकिन शुरूआती आंकड़े फिल्म को लेकर क्या हैं यहां हम आपको बता देते हैं।
Bholaa कलेक्शन की प्रीडिक्शन
अजय देवगन की फिल्म भोला की खूब मार्केटिंग की गई है। करीब आज से एक सप्ताह पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। लेकिन अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो वो दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर सकी। सिनेमाघर में सिर्फ 26000 के आसपास ही टिकटों की एडवांस बुकिंग हो पाई। इसके अलावा अगर पहले दिन की ओपनिंग की बात करें तब भी सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या बेहद कम दिखी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़ भोला देखने वाले दर्शकों की संख्या न्यूनतम रही और मात्र 15 प्रतिशत सीट्स ही भरी दिखीं। ऐसे में जो भोला फिल्म से 15 से 16 करोड़ रूपये के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी वो अब सिंगल डिजिट पर आकर टिक गई है 7 से 10 करोड़ रूपये के बीच में भोला फिल्म कलेक्शन कर सकती है।
Dasara कलेक्शन की प्रीडिक्शन
वहीं अगर सुपरस्टार नानी की फिल्म की बात करें तो वो फिल्म दर्शकों से सीधे तौर पर कनेक्ट कर रही है। सिंगल स्क्रीन के लिए बनी फिल्म दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। फिल्म के मॉर्निंग और इवनिंग तक के शो अच्छे खासे दर्शकों की संख्या से भरे हुए हैं। दोनों ही शो में करीब 60 से 65 प्रतिशत सीट्स भरी हुई हैं। पहले ही इस फिल्म का प्रीडिक्शन करीब 17 से 20 करोड़ रूपये के आसपास बताया जा रहा है और ऐसा दिख भी रहा है कि फिल्म उस कलेक्शन तक अवश्य पहुंच जाएगी। इसके अलावा फिल्म को पॉज़िटिव रेस्पोंस भी मिल रहा है ऐसे में आगे भी कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।