newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bholaa Box Office Collection Day 3: Ajay Devgn की Bholaa के कलेक्शन में उछाल, जानिए, क्या रही अब तक की कुल कमाई

Bholaa Box Office Collection Day 3: अगर देखा जाए तो इस साल अब तक शाहरुख खान की पठान और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को छोड़कर कोई अन्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच नहीं पाई है। भीड़, मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नार्वे, कुत्ते, सेल्फी, शहज़ादा और अन्य छोटी और बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं वहीं भोला फिल्म ने मोमेंटम बनाया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म का अब तक कलेक्शन क्या रहा है और आगे इससे क्या उम्मीद है ?

नई दिल्ली। अजय देवगन की हाल ही में रिलीज़ हुई भोला धीरे धीरे 100 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत करने के बाद शनिवार को भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन सामान्य रहा है और अब मेकर्स की आंखे 100 करोड़ के बेमिशाल कलेक्शन तक बढ़ना है। अगर देखा जाए तो इस साल अब तक शाहरुख खान की पठान और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को छोड़कर कोई अन्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच नहीं पाई है। भीड़, मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नार्वे, कुत्ते, सेल्फी, शहज़ादा और अन्य छोटी और बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं वहीं भोला फिल्म ने मोमेंटम बनाया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म का अब तक कलेक्शन क्या रहा है और आगे इससे क्या उम्मीद है ?

भोला फिल्म को अपने रिलीज़ के तीसरे दिन या शनिवार को कलेक्शन में वृद्धि देखने को मिली है। गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने जहां 11 करोड़ 20 लाख रूपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। वहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शनिवार को फिल्म ने करीब 12 करोड़ 10 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है।

हालांकि शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को 11 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म में शुक्रवार को 33 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गई थी और फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 7 करोड़ 40 लाख रूपये का कारोबार किया था। लेकिन शनिवार को हुई 63 प्रतिशत से भी ज्यादा की वृद्धि ने भोला फिल्म के लिए अच्छे संकेत दे दिए हैं। भोला फिल्म ने अब तक करीब कुल 30 करोड़ 70 लाख रूपये का कारोबार कर लिया है।

शनिवार को हुई वृद्धि से भोला फिल्म को अच्छे संकेत मिले हैं। ऐसे में रविवार को इस फिल्म के कलेक्शन के और भी बढ़ने की उम्मीद है। पहले ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि रविवार को फिल्म 10 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है लेकिन जिस तरह से फिल्म ने शनिवार को कलेक्शन किए हैं ऐसी उम्मीद है कि रविवार को भी करीब 13 से 15 करोड़ रूपये का कलेक्शन भोला फिल्म कर सकती है। ऐसे में फिल्म के 4 दिन का कुल कलेक्शन करीब 40 से 45 करोड़ रूपये के आसपास होने वाला है। क्योंकि आने वाले 15 से 20 दिन तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ होने को नहीं हैं ऐसे में भी इस फिल्म के पास एक अच्छा मौका है। 21 अप्रैल को सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही ये फिल्म का दबदबा सिनेमाघर से कम होगा।