नई दिल्ली। भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसों में से एक हैं जो काफी कम समय में काफी हिट साबित हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म साल 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ से की थी। अपनी इस शुरुआती फिल्म में भूमि पेडनेकर बढ़े हुए वजन में नजर आई थी लेकिन इस फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस साल 2017 में एक्ट्रेस दो फिल्मों ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ में नजर आई। दोनों फिल्मों में एक्ट्रेस बिलकुल परफेक्ट फिगर में दिखीं। एक्ट्रेस ने कुछ ही समय में खुद को फैट टू फिट बनाकर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के सफर एक्टरों संग भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने लुक से खूब चर्चा बटोरती हैं। जब भी एक्ट्रेस किसी इवेंट में पहुंचती हैं तो उनके चर्चे हर किसी की जुंबा पर चढ़ जाते हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस का लुक देख उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते और बताते हैं आखिर क्यों ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस…
View this post on Instagram
बता दें, बीते दिन एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शायनी लुक वाली ड्रेस पहने नजर आई। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की इस ड्रेस को देखने के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स एक्ट्रेस की ड्रेस की तुलना ‘ट्रैश पॉलिथीन’ यानी डस्टबिन की पन्नी से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो वीडियो देख कमेंट कर लिखा है, ‘अरे मेरी डस्टबिन की पन्नी को कौन लेकर चला गया’। तो वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘न तो शक्ल अच्छी है और न ही एक्टिंग बस दांत दिखते हैं बड़े से’।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस के पास प्रोजेक्ट की भरमार है। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल दिखाई दी थी लेकिन अब वो जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।