नई दिल्ली। समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि कानून बनाना संसद और न्यायपालिका का काम है हमारा नहीं। कोर्ट ने जिम्मेदारी राज्य सरकार के पाले में डाल दी है। समलैंगिक शादी पर फैसला 3-2 से आया है, इसके अलावा भी कोर्ट ने समलैंगिक कपल के अधिकारों के लिए सरकार से अलग से कमेटी बनाने के लिए कहा है, जहां उनकी जरूरतों का ध्यान रखे जाएगा लेकिन समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं दी जाएगी, क्योंकि ऐसा करने पर स्पेशल मैरिज एक्ट को खत्म करना होगा, और कोर्ट ऐसा नहीं करना चाहता है। कोर्ट ने ये भी तर्क दिया है, इसके लिए सरकार अलग से कानून ला सकती है। अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड सिलेब्स का भी रिएक्शन आना शुरू हो चुका है। भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, सलीना जेटली, दिया मिर्जा और कई फिल्म मेकर्स ने इस पर राय रखी हैं।
View this post on Instagram
सोनम ने शेयर की पोस्ट
सोनम कपूर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर पर के कई आर्टिकल लिखें और बड़े मीडिया हाउसेस की खबरें स्क्रीन शॉट लेकर डाली,जिसमें जज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत जस्टिस संजय किशन कौल, एस रवींद्र भट, हिमा कोहली के कहे गए कोट्स हैं। भूमि पेडनेकर ने भी कई समाचार अपनी इंस्टा स्टोरी पर एलजीबीटीक्यू को लेकर एक आर्टिकल शेयर किया है।
View this post on Instagram
एक दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा- सभी के लिए समानता क्योंकि प्यार ही प्यार है। इसके साथ ही उन्होंने LGBTQ समुदाय का इंद्रधनुष झंडा भी शेयर किया है। एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समलैंगिक शादी के फैसले की कुछ झलकियां शेयर की। जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के तर्क हैं। पोस्ट में एलजीबीटीक्यू के साथ हैरेसमेंट को रोकने, वापस जबरन परिवारों में शामिल होने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
दीया मिर्जा ने भी किया रिएक्ट
धक धक एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने भी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कोर्ट शेयर किया। इसके अलावा सलिना जेटली ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की। फिल्ममेकर और गे आई एम ऑनॉर ने भी अपनी राय रखी और कोर्ट के फैसले को निराशाजनक बताया। सभी सेलेब्स सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी राय रख रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था, जोकि ओटीटी पर रिलीज की गई थी। ये एक्ट्रेस का 4 साल बाद फिल्मों में कमबैक था। जबकि भूमि पेडनेकर को सेक्स कॉमेडी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में देखा गया, जिसे सोनम कपूर की बहन रेहा कपूर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में भूमि के अलावा शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी का भी अहम रोल रहा। वहीं दीया मिर्जा को हालिया रिलीज फिल्म धक धक में देखा गया था।