newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tara Vs Bilal Trailer: Tara Vs Bilal के ट्रेलर में Bhushan Kumar लव जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं, Adipurush में बनाया है इस्लामिक रावण

Tara Vs Bilal Trailer: Tara Vs Bilal के ट्रेलर में Bhushan Kumar लव जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं, Adipurush में बनाया है इस्लामिक रावण इस फिल्म को भूषण कुमार और जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। अब इस फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि कैसे इस फिल्म के माध्यम से लव जिहाद के प्रोपगैंडा को सेट करने की कोशिश की जा रही है।

नई दिल्ली। अभी आदिपुरुष (#Adipurush) फिल्म का विवाद खत्म ही नहीं हुआ था कि कुछ ही देर पहले एक और ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया। अब से कुछ देर पहले जिस ट्रेलर को रिलीज़ किया गया उसका नाम है तारा वर्सेज़ बिलाल (Tara Vs Bilal)। आप नाम से ही समझ गए होंगे कि आखिर इस ट्रेलर (Tara V Bilal Trailer) से किस बात को प्रमोट किया जा रहा है। ट्रेलर के आने के बाद से ही कुछ लोगों का कहना है कि एक बार फिर ये फिल्म लव जिहाद (#Lovejihad) जैसे मुद्दे को बढ़ावा दे रही है। एक बार फिर से दिखाया जा रहा है कि कैसे एक तारा नाम की लड़की, पैसे के लिए बिलाल नाम के लड़के से शादी करती है और बिलाल बाद में उसे छोड़ देता है। इस फिल्म को भूषण कुमार (#BhushanKumar) और जॉन अब्राहम (#JohnAbraham) का प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। अब इस फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि कैसे इस फिल्म के माध्यम से लव जिहाद के प्रोपगैंडा को सेट करने की कोशिश की जा रही है।

सबसे पहले तो आपको ट्रेलर के बारे में बता देते हैं। ट्रेलर में दिखाया है कैसे एक बिलाल नाम का मुस्लिम लड़का अपने परिवार को परेशान करने के लिए तारा नाम की हिन्दू लड़की से झूठी शादी करता है। उसके साथ संबंध बनाता है और उससे हर वो गैरजरूरी बात करने को कहता है जो संस्कृति के खिलाफ है। ट्रेलर में ये भी दिखाया है कि कैसे एक हिन्दू लड़की पैसों के लिए बिलाल नाम के मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है। ट्रेलर में ऐसे संवादों का प्रस्तुतिकरण है जिससे दिखता है कि कैसे किसी एक धर्मपक्ष के लोगों की छवि को सुधारा जा रहा है।

एक जगह तारा को संवाद दिया गया है कि “बिलाल से शादी, तारा की जिंदगी बदल देगी।” ऐसे संवादों से इस फिल्म को बनाने वाले साफतौर पर क्या दिखाना चाह रहे हैं वो सभी को दिख रहा है। इसके अलावा ट्रेलर में मुस्लिम परिवार को बेहद सीधा, पारिवारिक, संस्कृति वाला वहीं हिन्दू लड़की को गाली और भद्दी भाषा का प्रयोग करते दिखाया है। ट्रेलर में दिखाया है कैसे पहले एक मुस्लिम लड़का एक हिन्दू लड़की को अपने फायदे के लिए प्यार में डालता है। फिर उसके साथ एक शादीशुदा जिंदगी जीता है और फिर उसे छोड़ देता है। इस तरह के ट्रेलर से एक बार हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है। एक बार फिर से लव जिहाद के मुद्दे को प्रमोट किया गया है। एक बार फिर से छवि को साफ़ करने की कोशिश की गई है।

आपको बता दिए भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जो कि आदिपुरुष जैसी फिल्म को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। आदिपुरुष में भी रावण के किरदार को खिलज़ी जैसा दिखाने का आरोप भूषण कुमार पर लग रहा है। पहले भी कई आरोप भूषण कुमार पर लगते आए हैं और अब तारा वर्सेज़ बिलाल के ट्रेलर आने के बाद लव जिहाद जैसे मुद्दे को बढ़ाने का आरोप भी भूषण कुमार पर लग रहा है।