Happy Birthday Bhushan Kumar: भूषण कुमार का 45वां जन्मदिन आज, इस फिल्म के सेट से शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी

Happy Birthday Bhushan Kumar: भूषण कुमार हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे हैं। भूषण की मां का नाम सुदेश कुमारी है। फिल्म निर्माता की बहन तुलसी कुमार जो कि एक बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर है। आइए भूषण कुमार के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

Avatar Written by: November 27, 2022 9:00 am

नई दिल्ली। भूषण कुमार टी सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है। भूषण कुमार एक भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक है। फिल्म निर्माता का जन्म 27 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था। भूषण हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्देशक है। फिल्म निर्देशक आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है। भूषण कुमार हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे हैं। भूषण की मां का नाम सुदेश कुमारी है। फिल्म निर्माता की बहन तुलसी कुमार जो कि एक बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर है। आइए भूषण कुमार के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

भूषण कुमार की पर्सनल लाइफ

पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद भूषण कुमार अपने पिता की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का बिजनेस संभालने लगे। अभी हाल ही में टी-सीरीज के चेयरमैन के साथ ही ये इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। भूषण कुमार ने साल 2005 में दिव्या खोसला कुमार से शादी की, जोकि बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है। हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों मे से एक है। इन दोनों का एक बच्चा भी है, जिनका नाम रुहान है। अपने 15 साल के करियर में भूषण कुमार ने दुनियाभर में 24 से अधिक देशों में अपने संगीत और फिल्म निर्माण व्यवसाय को स्थापित किया। खबरों के मुताबिक भूषण कुमार ने दिव्या खोसला कुमार को फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में देखा था बस यही से इनकी दोस्ती शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

भूषण कुमार का वर्कफ्रंट

भूषण कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने फिल्म डॉन, जब वी मेट, फैशन, ओम शांति ओम, दबंग, सन ऑफ सरदार, दबंग2, लूटेरा, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी जैसी कई हिट फिल्मों में इन्होंने साउंड ट्रैक दिया है। इन्होंने संगीत की दुनिया में हिमेश और मिथुन की प्रतिभा को भी प्रोत्साहित किया। भूषण कुमार ने तुम बिन फिल्म से डेब्यू किया था।