newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhushan Kumar: एक्टर्स की बढ़ती मनमानी फीस पर फूटा भूषण कुमार का गुस्सा, कहा- फायदा आपका और नुकसान हमारा..कैसे?

Bhushan Kumar: भूषण कुमार ने कहा कि यंग एक्टर्स बिना कुछ किए ही मनमानी फीस मांगते हैं। वहीं कुछ स्टार्स हैं जो बाजार को समझते हैं और वाजिब फीस की डिमांड करते हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड में बीतों दिनों एक्टर्स की मनमानी फीस का मुद्दा उठा था जिसे करण जौहर ने उठाया था। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि एक्टर्स हर अगली फिल्म के बाद अपनी फीस बढ़ा रहे हैं, चाहे वो फिल्म फ्लॉप ही क्यों न रही हो। करण जौहर ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि एक हिट फिल्म देते ही नए स्टार अपनी फीस 100 फीसदी बढ़ा देते हैं। बता दें कि फिल्म भूल-भुलैया के हिट के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस दोगुनी कर दी थी अब इसी मामले पर टी-सीरीज के कर्ताधर्ता और बड़े प्रोड्यूसर भूषण कुमार का रिएक्शन आया है।तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

हम क्यों उठाए नुकसान

एक पोर्टल से बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा कि यंग एक्टर्स बिना कुछ किए ही मनमानी फीस मांगते हैं। वहीं कुछ स्टार्स हैं जो बाजार को समझते हैं और वाजिब फीस की डिमांड करते हैं लेकिन कुछ स्टार्स अपनी मनमानी फीस पर अड़े रहते हैं। हमने ऐसे स्टार्स के साथ काम करना बंद कर दिया है। हम क्यों नुकसान उठाए और वो लोग फायदा। जब आप अपने फायदे के लिए इतनी बड़ी रकम ले रहे हैं तो हम घाटा क्यों उठाएं। उन्होंने आगे कहा कि आजकल फिल्म के प्रोसेस में भी टाइम लगता है क्योंकि पहले एक्टर्स स्क्रिप्ट पड़ते हैं और सही लगता है तो हां करते हैं और फिर फीस की डिमांड।

करण जौहर ने भी लगाई थी फटकार

इससे पहले करण जौहर ने कहा था कि मैं ऐसे स्टार पर मोटा पैसा क्यों खर्च करूं, जिसने फ्लॉप फिल्में दी हो, इससे अच्छा में अपने एडिटर को ज्यादा पैसे दूं, जो और अच्छे से फिल्म पर काम करे और बेहतरीन रिजल्ट दे। बता दें कि बीते काफी दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि ज्यादातर एक्टर्स ने अपनी फीस बढ़ा दी है। कहा तो ये भी गया कि शाहरुख खान ने फिल्म पठान के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है।