newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepfake Video: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अब..!

Deepfake Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रश्मिका मंधना जैसी दिखने वाली महिला वैट लिफ्टिंग करती हुई नजर आ रही थी। एक पल के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को यह लगा कि यह रश्मिका ही है, लेकिन सच्चाई का खुलासा तब हुआ, जब अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर आकर सच्चाई से पर्दा उठाया और कहा कि वीडियो में दिखने वाली नहीं, वो नहीं, बल्कि कोई और है और यह सबकुछ डीपफेक तकनीक के बलबूत किया गया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में शामिल आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने के बाद अब उस आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इसके बाद उससे इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ होगी, ताकि सच्चाई के बारे में पता चल सकें। बता दें कि बीते दिनों जब रश्मिका का डीपफेक वीडियो सामने आया था, तो अभिनेत्री ने खुद इस पर रोष जाहिर किया था और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। वहीं, अब खबर है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Rashmika Mandanna..

अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

बता दें कि अब तक पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों रश्मिका ने खुद इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ध्यान दें, अभिनेत्री ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एआई और आधुनिक तकनीक पर चिंता भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि इस आधुनिक तकनीक की वजह से कई लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है। निसंदेह यह बेहद ही डरावनी स्थिति है, जिस पर अंकुश लगाने की दिशा में हमें कड़ी कार्रवाई करनी होगी। आइए, आगे आपको पूरा माजरा जरा विस्तार से बताते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रश्मिका मंदाना जैसी दिखने वाली महिला वैट लिफ्टिंग करती हुई नजर आ रही थी। एक पल के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को यह लगा कि यह रश्मिका ही है, लेकिन सच्चाई का खुलासा तब हुआ, जब अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर आकर सच से पर्दा उठाया और कहा कि वीडियो में दिखने वाली नहीं महिला, वो नहीं, बल्कि कोई और है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर वीडियो में दिख रही महिला रश्मिका मंदाना नहीं थी, तो कौन था? आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला जारा पटेल थी, जो कि इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर हैं। हालांकि, बाद में खुद जारा ने आकर इस पूरे मामले पर चिंता जाहिर की थी। इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक जनसभा को भी संबोधित करने के क्रम में डीपफेक को लेकर चिंता जाहिर की थी।