नई दिल्ली। गरीबों के मसीहा माने जानें वाले भारतीय सिनेमा जगत के सर्वविख्यात अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने राजनीति में पदार्पण करने का फैसला किया है। यह उनकी जिंदगी के सबसे निर्णायक कदमों में से एक होने जा रहा है। फिलहाल वे कौन-सी पार्टी में शामिल होंगी। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना साफ है कि वे पंजाब से राजनीति में उतरेंगी। बता दें कि मोगा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अभिनेता की बहन ने खुद के राजनीति में आने का ऐलान किया। इससे पहले मालविका ने पंजाब के सीएम चन्नी से मुलाकात की थी और उन्होंने अपने बयान में सीएम चन्नी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नाम जमकर तारीफों के कसीदे पढ़े थे। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि वे आम आदमी पार्टी या कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई पाई है कि वे कौन सी पार्टी का दामन थाम सकती हैं, मगर यह बात तय है कि अगर वे चुनाव में उतरतीं हैं, तो मोगा से चुनाव लड़ सकती हैं। इस बात के संकेत उन्होंने गाहे बगाहे खुद दे दिए हैं। अब ऐसे में आगे चलकर उनका कदम क्या रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।
जिस तरह अभिनेता सोनू सूद सियासी नुमाइंदों से मुलाकातों का खेल खेल रहे थे, कभी केजरीवाल तो कैप्टन, तो कभी चन्नी, ऐसे में यकीन मानिए कि ऐसा लग रहा था कि कभी भी राजनीति में शामिल हो सकते हैं। इस बात में कोई दोमत नहीं है कि वे जिस किसी भी पार्टी का दामन थामेंगे उसे आने वाले चुनाव में बड़ा सियासी फायदा पहुंचेगा। ऐसे में सभी दल बस उन्हें अपने पाले में लाने में मसरूफ हैं, लेकिन अभी तक उनकी पार्टी में शामिल होने कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
#BREAKING | Actor #SonuSood announces that he will not contest election. @SonuSood says that his sister, #MalvikaSood, will enter politics.
“My sister will serve people of Punjab…We have not yet taken a call which political party she will go with.pic.twitter.com/X3xLo4jvJa
— Subodh Kumar (@kumarsubodh_) November 14, 2021
इसके विपरीत खबर आई कि उनकी बहन राजनीति में आ चुकीं हैं। अब इसके बाद अभिनेता का अगला कदम क्या होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। क्या पता मालविका द्वारा उठाया गया कदम अभिनेता के लिए राजनीति में आगे के लिए रूपरेखा तैयार करें। इस संदर्भ में कुछ भी कहना अतिश्योक्ति ही होगी।
जब केजरीवाल से मिले थे सोन सूद
इससे पहले भी जब अभिनेता ने सीएम केजरीवाल से मिलकर प्रेसवार्ता की थी, तो इस बात की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि वे आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसी कोई अब तक खबर सामने आई नहीं है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से अभिनेता की बहन राजनीति में सक्रिय थी, उसका नतीजा आज हम देख ही चुके हैं। अभिनेता की बहन राजनीति में आने का ऐलान कर चुकी हैं। गौरतलब है कि कुछ माह बाद पंजाब में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। कांग्रेस में कलह का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में खुद के लिए सियासी जमीन तलाशने की जुगत में मसरूफ है। बीजेपी से लोगों को मोह भंंग हो चुका है। ऐसे में अभिनेता की बहन राजनीति में लंबी पारी खेलने के लिए किसका दामन थामेंगी। यह देखने वाली बात होगी।