नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है। बिग बी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन को एक अनजान शख्स से लिफ्ट लेते देखा गया था जिसके बाद उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इस तस्वीर में बिग बी पर लोग भड़कते भी नजर आए क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिसके बाद अमिताभ बच्चन पर फाइन भी लगा है। अब इसी बीच बच्चन साहब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की है जो कि काफी वायरल हो रहा है। उस तस्वीर के वायरल होने की असली वजह उलका कैप्शन है। तो चलिए जानते है कि क्या है पोस्ट और कैप्शन-
View this post on Instagram
बिग बी का पोस्ट
दरअसल, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते है। अब इसी बीच उनका एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह पुलिस जीप के पास खड़े है और उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘गिरफ्तार’। अमिताभ बच्चन के चेहरे पर काफी परेशानी दिख रही है। अब इस फोटो के पीछे का क्या सच है ये अभी तक नहीं पता चला है। तस्वीर से तो ऐसा लग रहा है जैसे ये बिग बी के फिल्म की शूटिंग चल रही है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बिग बी की इस पोस्ट को देख हर कोई हैरान है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं… नामुमकिन है सर। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सर फिर से बिना हेलमेट के। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा आखिर कर डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं एक यूजर ने लिखा गिरफ्तार… पांच दशक से अधिक समय से दर्शक।