newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirvair Singh Death: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, सिद्धू मुसेवाला के बाद नहीं रहे पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह

Nirvair Singh Death: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मेलबर्न में घटना घटी थी। तब तीन गाड़ियां आपस में बुरी तरीके से टकरा गई थी। पुलिस ने बताया कि हादसा गाड़ियों की तेज स्पीड और गलत ड्राइविंग करने की वजह से हुआ था।

नई दिल्ली। पंजाब इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अभी फैंस सिद्धू मूसेवाला के जाने का गम तक नहीं भूला पाए थे कि अब क और सिंगर की मौत की खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह का निधन हो गया है। सिंगर की मौत सड़क हादसे में हुई है। मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस लगातार हादसे की जांच-पड़ताल कर रही हैं। मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि अभी तक सिंगर के परिवार से किसी ने भी मौत का शक नहीं जताया है और न ही किसी के ऊपर आरोप लगाया है।

सड़क हादसे में गई जान

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मेलबर्न में घटना घटी थी। तब तीन गाड़ियां आपस में बुरी तरीके से टकरा गई थी। पुलिस ने बताया कि हादसा गाड़ियों की तेज स्पीड और गलत ड्राइविंग करने की वजह से हुआ था। इसी हादसे में निर्वैर सिंह ने अपनी जान गवा दी। सड़क हादसे में पुलिस ने गलत ड्राइविंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक महिला भी है। खबर सामने आने के बाद से ही सिंगर निर्वैर सिंह के फैंस सदमे में हैं। बता दें कि सिंगर ने कई पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दी है जिसमें से ‘माई टर्न’ एल्बम का उनका गाना ‘तेरे बिना’ का काफी पॉपुलर हुआ था।

दुख में डूबे फैंस

बता दें कि पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह उस वक्त ऑस्ट्रेलिया अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनके दो बच्चे भी हैं। पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने सिंगर की अचानक हुई मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- कभी सोचा नहीं था  कि ऐसे मुझे छोड़ कर चले जाओगे। हम दोनों ने कितना समय साथ बिताया है..साथ में टैक्सी भी चलाई है।