newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Boss 16 Audience Reaction: MC STAN के बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद, भड़के फैंस ने बिग बॉस और सलमान पर लगाए ये आरोप

Big Boss 16: जब भी उनके पसंदीदा कन्टेस्टनेंट बाहर निकलते हैं या जब वो बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीतते हैं तो ये बाद और बढ़ जाती है और ट्विटर पर ट्रेंड करने लग जाती है। ऐसा ही कुछ कल के फिनाले के बाद भी हुआ है। जब बिग बॉस 16 की एक कंटेस्टेंट फिनाले की ट्रॉफी नहीं जीती और बिग बॉस पर ही गंभीर आरोप लग गए।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 हर बार आता है और अपने साथ कंट्रोवर्सी लेकर आता है। पिछले कई सीजन से कई बार ऐसा हुआ है जब लोगों ने फ़ाइनल होने के बाद बिग बॉस पर आरोप लगाए हैं। सभी कंटेस्टेंट जब से बिग बॉस हाउस में एंटर होते हैं वो अपनी एक फैन फॉलोविंग बना लेते हैं। दर्शक सिर्फ उन्हें देखते ही नहीं हैं बल्कि उनके फैन बन जाते हैं। अब इसके बाद जब भी उनके पसंदीदा कन्टेस्टनेंट बाहर निकलते हैं या जब वो बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीतते हैं तो ये बात और बढ़ जाती है और ट्विटर पर ट्रेंड करने लग जाती है। ऐसा ही कुछ कल के फिनाले के बाद भी हुआ है। जब बिग बॉस 16 की एक कंटेस्टेंट फिनाले की ट्रॉफी नहीं जीती और बिग बॉस पर ही गंभीर आरोप लग गए।

आपको बता दें जब से बिग बॉस 16 के विनर की घोषणा हुई है तभी से लोग बिग बॉस पर आरोप की बारिश करना शुरू कर चुके हैं। प्रियंका चहर चौधरी के फैंस अपनी कंटेस्टेंट को जीतता न देख, काफी निराश हैं। दर्शक सिर्फ इस बात से ही खफा नहीं हैं कि प्रियंका ने बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीती बल्कि वो इस बात से भी नाराज़ हैं कि बिग बॉस ने पक्षपात करके एमसी स्टैन को जिताया है।

पहले भी कई सीजन में ऐसा हुआ है जब दर्शकों को ऐसा लगा है कि विनर का हक़दार कोई और था और विनर किसी और को बनाया है और तब लोगों का गुस्सा बिग बॉस के प्रति दिखा है। इस बार भी वैसा ही हुआ है। लोगों का कहना है कि बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन का शो में योगदान बहुत कम था। वो शो में ज्यादातर टास्क भी नहीं करते थे वो ज्यादा मुद्दों पर बातचीत भी नहीं करते थे। ज्यादातर चुप रहते थे और कई बार तो उन्होंने घर जाने की भी इच्छा जताई थी लेकिन फिर भी वो कंटेस्टेंट विनर कैसे बन गया। जबकि अन्य कंटेस्टेंट प्रियंका ने शो के लिए खूब मेहनत की और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

लोगों का कहना ये भी है कि प्रियंका ही शो की असली विनर है क्योंकि सलमान खान ने खुद बीच शो में ये बात कही थी कि बिग बॉस 16 की विनर प्रियंका है लेकिन पक्षपात के कारण और पूर्वाग्रह के कारण एमसी स्टैन को विजेता बनाया गया। कुछ लोग सलमान खान पर भी आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि सबकुछ पहले से तय था कि किसे विनर घोषित करना है इसीलिए सलमान खान का झुकाव भी एमसी स्टैन की तरफ साफ़ दिख रहा था। लोगों का क्या कुछ कहना है यहां हम उन्हीं के रिएक्शन लगा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, खुद को देखो कलर्स वालों तुमने पक्षपात करके एक ऐसे इंसान को विजेता बनाया जो उसके काबिल भी नहीं था। जो टास्क भी नहीं करता था कुछ बोलता भी नहीं था बैठे बैठे जीत गया।

एक यूजर ने बिग बॉस के निर्णय को गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि विनर या तो शिव थे या फिर प्रियंका लेकिन स्टैन को विनर बताना सही नहीं है।

एक यूजर ने कहा कि बिग बॉस के मेकर्स पहले से ही प्रियंका को टारगेट कर रहे थे जिससे वो कमजोर पड़ जाए।

एक और कंटेस्टेंट ने बिग बॉस पर पक्षपाती होने के आरोप लगाए हैं और प्रियंका को असल विजेता बताया है।

एक और कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के निर्णय को उम्मीद को तोड़ने वाला बताया। और उन्होंने कहा कि प्रियंका ही सर्वे और वोट के हिसाब से विजेता थी। और ये उनका आखिरी बिग बॉस था जो उन्होंने एक दर्शक के तौर पर देखा है।

प्रियंका चहर चौधरी के विजेता न बनने के बाद उनके फैंस नाराज़ हैं और बिग बॉस पर खुलकर तीखे वार कर रहे हैं। कुछ तो आगे से बिग बॉस शो न देखने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कल शाम तक ट्विटर पर सिर्फ ये ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि प्रियंका और शिव में से कोई एक बिग बॉस 16 का विनर होगा लेकिन जब से एमसी स्टैन विजेता बने हैं तब से सभी आश्चर्यचकति हैं और कुछ बिग बॉस से नाराज़ हैं।