
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 हर बार आता है और अपने साथ कंट्रोवर्सी लेकर आता है। पिछले कई सीजन से कई बार ऐसा हुआ है जब लोगों ने फ़ाइनल होने के बाद बिग बॉस पर आरोप लगाए हैं। सभी कंटेस्टेंट जब से बिग बॉस हाउस में एंटर होते हैं वो अपनी एक फैन फॉलोविंग बना लेते हैं। दर्शक सिर्फ उन्हें देखते ही नहीं हैं बल्कि उनके फैन बन जाते हैं। अब इसके बाद जब भी उनके पसंदीदा कन्टेस्टनेंट बाहर निकलते हैं या जब वो बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीतते हैं तो ये बात और बढ़ जाती है और ट्विटर पर ट्रेंड करने लग जाती है। ऐसा ही कुछ कल के फिनाले के बाद भी हुआ है। जब बिग बॉस 16 की एक कंटेस्टेंट फिनाले की ट्रॉफी नहीं जीती और बिग बॉस पर ही गंभीर आरोप लग गए।
MC STAN JEETNA MANGTA
WHAT A WIN
Big Boss 16#MCStan#PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit#BiggBoss16#BB16#ArchanaGautam #ColorsTV pic.twitter.com/MjKdkaAsS4— ماجد بشیر شاہ | Majid Bashir Shah (@majidshah2000) February 12, 2023
आपको बता दें जब से बिग बॉस 16 के विनर की घोषणा हुई है तभी से लोग बिग बॉस पर आरोप की बारिश करना शुरू कर चुके हैं। प्रियंका चहर चौधरी के फैंस अपनी कंटेस्टेंट को जीतता न देख, काफी निराश हैं। दर्शक सिर्फ इस बात से ही खफा नहीं हैं कि प्रियंका ने बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीती बल्कि वो इस बात से भी नाराज़ हैं कि बिग बॉस ने पक्षपात करके एमसी स्टैन को जिताया है।
MC stand when bigg Boss 16 trophy #BiggBoss16 #MCStanBB16Winner pic.twitter.com/k7b2p4zGuZ
— dance music gana comedy big boss(mc stAn) (@IntenseMusic4) February 12, 2023
पहले भी कई सीजन में ऐसा हुआ है जब दर्शकों को ऐसा लगा है कि विनर का हक़दार कोई और था और विनर किसी और को बनाया है और तब लोगों का गुस्सा बिग बॉस के प्रति दिखा है। इस बार भी वैसा ही हुआ है। लोगों का कहना है कि बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन का शो में योगदान बहुत कम था। वो शो में ज्यादातर टास्क भी नहीं करते थे वो ज्यादा मुद्दों पर बातचीत भी नहीं करते थे। ज्यादातर चुप रहते थे और कई बार तो उन्होंने घर जाने की भी इच्छा जताई थी लेकिन फिर भी वो कंटेस्टेंट विनर कैसे बन गया। जबकि अन्य कंटेस्टेंट प्रियंका ने शो के लिए खूब मेहनत की और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।
लोगों का कहना ये भी है कि प्रियंका ही शो की असली विनर है क्योंकि सलमान खान ने खुद बीच शो में ये बात कही थी कि बिग बॉस 16 की विनर प्रियंका है लेकिन पक्षपात के कारण और पूर्वाग्रह के कारण एमसी स्टैन को विजेता बनाया गया। कुछ लोग सलमान खान पर भी आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि सबकुछ पहले से तय था कि किसे विनर घोषित करना है इसीलिए सलमान खान का झुकाव भी एमसी स्टैन की तरफ साफ़ दिख रहा था। लोगों का क्या कुछ कहना है यहां हम उन्हीं के रिएक्शन लगा रहे हैं।
#BiggBoss16Finale Look at your self colorsTv waalon .. aur tumne biased hokar ek most undeserving contestant ko winner bna diya jo koi task perform nhi karta tha aur baithe baithe jeet gya #Colors @ColorsTV #BiggBoss16 #BB16
— PREETI ARORA (@tanhayiya) February 13, 2023
एक यूजर ने लिखा, खुद को देखो कलर्स वालों तुमने पक्षपात करके एक ऐसे इंसान को विजेता बनाया जो उसके काबिल भी नहीं था। जो टास्क भी नहीं करता था कुछ बोलता भी नहीं था बैठे बैठे जीत गया।
Worst decision by big boss 16 team ..winner was either shiv or priyanka but they chose MC which is not fair . MC is a good guy but not good for the show. Priyanka ya shiv chahiye thik bekar log ho big boss and colours and endemol ke.. everybody shocked
— gurwinder singh (@gurwind09495809) February 12, 2023
एक यूजर ने बिग बॉस के निर्णय को गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि विनर या तो शिव थे या फिर प्रियंका लेकिन स्टैन को विनर बताना सही नहीं है।
Priyanka ko hi Target krna hota ha har weekend pr ….Biased Big boss 16 saf sab logo ko dikh raha ha Usko Kmzor krna chate ha Stay Strong Stay Happy ❤️??#PriyankaChaharChoudharyᅠ #PriyankaPaltan #shernipriyanka #priyankatheboss #KaranJohar #bigboss16 #ShivThakre pic.twitter.com/HTbDB6MkkJ
— evaliagrace42 (@evaliagrace42) February 4, 2023
एक यूजर ने कहा कि बिग बॉस के मेकर्स पहले से ही प्रियंका को टारगेट कर रहे थे जिससे वो कमजोर पड़ जाए।
Big boss 16 is one of biased show.
Priyanka chaudary is real winner❤️— Sarika Shinde (@SarikaS23254829) February 12, 2023
एक और कंटेस्टेंट ने बिग बॉस पर पक्षपाती होने के आरोप लगाए हैं और प्रियंका को असल विजेता बताया है।
#BiggBoss16Finale Pathetic and Biased entire Big Boss 16… Seriously Big Boss played. Priyanka was a clear cut winner by every Survey and Vote trend we viewed online. This was the last season I watched Big Boss. Get lost BB.
— Raviraaj Singh (@RaviRaj23908501) February 12, 2023
एक और कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के निर्णय को उम्मीद को तोड़ने वाला बताया। और उन्होंने कहा कि प्रियंका ही सर्वे और वोट के हिसाब से विजेता थी। और ये उनका आखिरी बिग बॉस था जो उन्होंने एक दर्शक के तौर पर देखा है।
Had a blast promoting GADAR 2 last evening at the Grand Finale of Big Boss Season 16 with my two hunks and true blue super star friends @iamsunnydeol n @BeingSalmanKhan
Styled by @RockyStarWorld
Glam @jaywantthakre
Hair @poojaudeshihairdesigns
?????✔️???????? pic.twitter.com/RnBZ3RpMX7— ameesha patel (@ameesha_patel) February 13, 2023
प्रियंका चहर चौधरी के विजेता न बनने के बाद उनके फैंस नाराज़ हैं और बिग बॉस पर खुलकर तीखे वार कर रहे हैं। कुछ तो आगे से बिग बॉस शो न देखने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कल शाम तक ट्विटर पर सिर्फ ये ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि प्रियंका और शिव में से कोई एक बिग बॉस 16 का विनर होगा लेकिन जब से एमसी स्टैन विजेता बने हैं तब से सभी आश्चर्यचकति हैं और कुछ बिग बॉस से नाराज़ हैं।