newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Boss 16: Mc Stan के ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोले बिग बॉस 16 के शिव ठाकरे

Big Boss 16: बिग बॉस 16 में मण्डली बहुत फेमस रहा उसी मण्डली के एक सदस्य ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन के पास जाने के बाद क्या कहा है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। करीब 4 महीनों से चलने वाला बिग बॉस 16 कल समाप्त हो गया है। और इस बार एक बार फिर हमेशा की तरह बिग बॉस 16 ने दर्शकों और साथ ही साथ सलमान खान को भी चौंका दिया है। Mc Stan बिग बॉस 16 के विनर बन गए हैं। उन्होंने अपने नाम खिताब कर लिया है। बिग बॉस 16 का ख़िताब जिसका 4 महीने के ज्यादा से दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। कल उसका रिजल्ट आ गया और किसी एक के नाम वो खिताब चढ़ गया है। इस ख़िताब को जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट ने तमाम कोशिशें की हैं और कल जब वो खिताब किसी एक कंटेस्टेंट के नाम चढ़ा तो उसने सभी को चौंका दिया। इस बिग बॉस 16 में मण्डली बहुत फेमस रही, उसी मण्डली के एक सदस्य ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन के पास जाने के बाद क्या कहा है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

आपको बता दें शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, साजिद खान, अब्दु रोजिक, निर्मत कौर और सुम्बुल बिग बॉस 16 की मंडली का हिस्सा हैं। और इन्होने पूरे सीजन एक साथ मिलकर गेम खेला है। इन मंडली के सदस्यों की चाह थी कि बिग बॉस 16 का विनर, कोई मंडली से ही बनना चाहिए। धीरे-धीरे मण्डली के ज्यादातर सदस्य निकलते चले गए और मण्डली के सिर्फ दो ही सदस्य शिव और स्टैन ही बचे। दो फाइनलिस्ट शिव और स्टैन का हाथ पकड़े हुए सलमान खड़े हुए और उन्होंने चौकाने वाला निर्णय लिया और स्टैन को विजेता घोषित किया जबकि सभी की नज़र शिव पर थीं।

एमसी स्टैन के ट्रॉफी जीतने के बाद शिव ने स्टैन को गले से लगा लिया और इस दौरान शिव काफी खुश दिखे| बाद में शिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” जो होना था वो हो गया। ट्रॉफी मेरी मण्डली में गई है मेरे दोस्त एमसी स्टैन के हाथ में गई है। मैं इस बात के लिए खुश हूं और इस बात से भी कि मैं आखिरी दौड़ तक रेस में बना रहा। जो मैंने दिल से चीज़ें की है वो मुझे मिली है और उसके लिए मुझे सराहा भी गया है। मैं बिग बॉस 16 में जिस बात के लिए गया था मैं वो लेकर आया हूं।

आगे शिव ने कहा, “कुछ चीज़ें हमारे हाथ में नहीं होती है लेकिन हमें दिल से मेहनत से खेलना चाहिए। ताकि हमारे अंदर जो भूख है वो कभी कम न हो। मैं अब और शो करूंगा, जो भी दरवाज़ा मेरे लिए खुला होगा मैं वहां जाऊंगा शो करूंगा। जो लोग मेरे साथ हैं मेरी जर्नी में खड़े हैं वो खुश हैं और उम्मीद है मैं भी हर सम्भव उनकी मदद करूंगा, और उनके साथ खड़ा रहूंगा। मैं उन लोगों के साथ उनके सपने को हासिल करने में उनकी मदद भी करूंगा।” शिव ठाकरे ने ये भी कहा कि वो जिस मण्डली में रहे उसमें उन्होंने बहुत मज़े भी किए। उन्होंने कहा कि इस घर में, आप कई बार बहुत परेशान होते हो, लेकिन अगर दोस्तों के साथ मस्ती हो, तब आपके 100 दिन बेहद आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां बहुत मज़े किए जबकि लोगों ने उन्हें और उनकी मंडली को तोड़ने की पूरी कोशिश की।