
नई दिल्ली। जब से आदिपुरुष (#Adipurush) फिल्म का टीज़र (#AdipurushTeaser) आया है फिल्म की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार फिल्म की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हर तरफ से फिल्म को बैन (#BanAdipurush) करने की मांग हो रही है। अब तक फिल्मों का बॉयकॉट (#BoycottAdipurush) होता था लेकिन अब फिल्मों के बैन करने की मांग भी तेज़ हो गई है। सबसे पहले इस फिल्म के वीएफ़एक्स (Vfx) को लेकर सवाल उठाया था लेकिन फिर धीरे धीरे इस फिल्म के किरदारों पर भी सवाल उठने लग गए। लोगों ने रावण के किरदार को इस्लामिक किरदार कहा। इसके अलावा कई मंत्री और संत समाज की तरफ से फिल्म को बैन करने की मांग की गई। कई संतों ने इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक के ऊपर कानूनी कारवाई करने की भी बात कही। इसके अलावा अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के मेकर्स पर अब कानूनी शिंकजा कस सकता है। क्योंकि दिल्ली कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर कर दी गई है।
अब इन सब विवादों के बाद आदिपुरुष फिल्म को लेकर याचिका भी दायर कर दी गई है। जिसमें आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर ओम राउत (Om Raut) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के स्थाई रूप से बैन करने की बात कही गई है। अगर E-Times की रिपोर्ट की मानें तो इस याचिका को वकील राज गौरव ने दायर किया है। जिनका आरोप है कि फिल्म में हिन्दू देवी देवताओं को “अनुचित” और “गलत” तरीके से पेश किया गया है।
याचिका में दावा किया गया है,”प्रतिवादी ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के टीज़र या प्रचार वीडियो में हिंदू देवताओं भगवान राम और भगवान हनुमान के चित्रण से वादी और अन्य हिंदुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत किया है।””आदिपुरुष के निर्माताओं ने भगवान राम को अत्याचारी, प्रतिशोधी और क्रोधित के रूप में प्रस्तुत किया है जो भगवान की पारंपरिक तस्वीर के खिलाफ है। साथ ही, रावण का चरित्र बहुत तुच्छ और भयावह है,”
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए, याचिका में कहा गया है फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए, याचिका में कहा गया है, “प्रथम दृष्टया फिल्म का टीज़र या प्रोमो इतना क्रूर और शैतानी है कि 12 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली फिल्म के साथ-साथ इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए।” ऐसे में अगर अब इस याचिका को सुना जाता है और फिल्म पर बैन या रोक लगती है तो ये मेकर्स के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी हो सकती है। जैसे की इस फिल्म का विरोध और बैन करने की मांग हर तरफ से उठ चुकी है ऐसे में अब इस फिल्म के मेकर्स के लिए बहुत बड़े चिंता के संकेत हैं।