
नई दिल्ली। अरमान मलिक (Armaan Malik) फेमस यूट्यूबर हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं। अपनी दो पत्नियों के साथ रील्स बनाकर चर्चा में आए अरमान मलिक आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी दोनों पत्नियों संग जिस तरह का बॉड अरमान मलिक शेयर करते हैं उसे देखने के बाद यूजर्स भी शॉक्ड रह जाते हैं। बीते साल ही यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस संग खुशखबरी शेयर करते हुए कहा था कि उनकी दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट (मां बनने वाली) हैं। दोनों की डिलीवरी डेट भी थोड़ी आगे-पीछे ही है। इस खबर को जानने के बाद से ही फैंस को उनके बच्चों के जन्म का इंतजार था।
अभी कुछ समय पहले ही अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया था। वहीं, अब अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पायल मलिक को सामने आ रही खबर…
बीते काफी समय से पायल मलिक की चर्चा सोशल मीडिया पर बनी हुई थीं। खबरें थीं कि दो बच्चों की वजह से पायल की सेहत खराब हो रही है। कहा ये भी गया था कि पायल समय से पहले ही बच्चों को जन्म दे सकती हैं। वहीं, अब जो ताजा जानकारी पायल मलिक को लेकर सामने आ रही है उसके मुताबिक, पायल मलिक मां बन गई हैं। उन्होंने दो बच्चों को जन्म दे दिया है। इस गुड न्यूज को खुद उनके परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
पायल के पति अरमान मलिक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पायल बेड में लेटी हुई है। वहीं, उनके साथ कृतिका, अरमान और बेटा चिरायु भी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान मलिक ने लिखा है कि, ‘फाइनली पायल मां बन गई है’। इसके आगे अरमान मलिक ने अपने फैंस से बच्चों के बारे में ‘गेस’ (सोचने के लिए) करने के लिए कहा है। खैब पायल मलिक ने जुड़ा बच्चों को तो जन्म दे दिया है लेकिन अब देखना होगा कि कब सभी को बच्चों का चेहरा देखने को मिलेगा।
View this post on Instagram