नई दिल्ली। अभिनेता रजनीकांत को कौन नहीं जानता है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले रजनीकांत का हर कोई दीवाना है। अभिनेता के इतने बड़ी तदाद में फैंस है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे। एक्टर को उनके फैंस भगवान की तरह पूजते है। हर किसी को इनको बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार रहता है। शायद यही वजह है कि जब एक्टर की कोई फिल्म आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है। हालांकि, रजनीकांत के फैंस को एक झटका लग सकता है क्योंकि खबर आ रही है कि एक्टर जल्द फिल्मों से सन्यास ले सकते है। तो चलिए जानते है कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है।
View this post on Instagram
रजनीकांत फिल्मों से लेगें सन्यास!
दरअसल, खबर आ रही है कि तमिल सुपरस्टार रजनीकांत लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे। रजनीकांत की यह फिल्म 171वीं फिल्म है और इस फिल्म के बाद ही सुपरस्टार अपने सन्यास का एलान करेंगे। ऐसा हम नहीं बल्कि तमिल फिल्म निर्माता मैसस्किन ने एक इंटरव्यू में बताया कि रजनीकांत की लोकेश कंगाराज के साथ की फिल्म उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है और इसके बाद से वो सन्यास ले लेंगे। उनके इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है।
View this post on Instagram
निर्माता मैसस्किन ने कही ये बात
निर्देशक की इस बात से इंडस्ट्री मे हर तरफ इस खबर पर ही चर्चा चल रही है। फैंस इस बात को मानने से इंकार कर रहे है कि थलाइवा ऐसा कुछ कर सकते है। हर तरफ बस यही कहा जा रहा है कि रजनीकांत अभी और काम करेंगे। हमें उन्हें और फिल्मों पर देखना है। हालांकि, रजनीकांत की तरफ से इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है अब ऐसे में इस बात पर कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।