
नई दिल्ली। बिग बॉस का क्रेज तो हर किसी में देखने को मिलता है। यह सभी रियलिटी शोज में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। इसकी अलग से फैन फॉलोइंग है। हर कोई इस धारावाहिक का बेसब्री से इंतजार करता है। मेकर्स ने शो का क्रेज देखने के बाद से ही इसको ओटीटी पर भी लाने का फैसला किया था जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। बिग बॉस के ओटीटी सीजन ने भी दर्शकों के दिल में एक जगह बनाई थी और इस शो को हिट कराया था। अब खबरें आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन भी आने वाला है। हालांकि, पहले सीजन को तो करण जौहर ने होस्ट किया था लेकिन अब बात आ रही है कि दूसरे सीजन में करण जौहर को बॉलीवुड के इस स्टार ने रिप्लेस किया है तो चलिए जानते है आखिर कौन है जो बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे।
करण जौहर की जगह यह करेंगे बिग बॉस ओटीटी होस्ट
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इस सीजन को करण जौहर की जगह सलमान खान को ओटीटी वर्जन को होस्ट करने की कमान मिली है। अब ऐसे में सलमान खान के फैंस को एक खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि कलर्स टीवी पर आने वाले शो बिग बॉस को हर कोई काफी पसंद करता है और उससे भी ज्यादा सलमान खान की होस्टिंग को लोग प्यार देते है। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की बात करें तो इसके पहले सीजन को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। अब ऐसे में करण जौहर को ना देखकर उनके फैंस को बड़ा झटका मिलने वाला है।
कब होगा शुरू
वहीं आपको बता दें कि पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थी। इस सीजन में शमिता शेट्टी भी नजर आई थी। वहीं इस सीजन की शुरुआत की बात करें तो खबरें आ रही है कि यह सीजन मई के अंत या फिर जून में शुरू हो जाएगा। वहीं शो के फॉर्मेट की बात करें तो यह सीजन का पूरा फॉर्मेट पहले सीजन की तरह ही होगा बस शो के होस्ट चेंज होंगे।