
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने कुछ ही दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। सनी देओल की ये फिल्म गदर 2 बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। लंबे समय के इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का जादू देखने को मिल रहा है। रिलीज के 1 हफ्ते में ही फिल्म 200 करोड़ कमा चुकी थी। वहीं अब जब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 300 करोड़ के पार चला गया है। एक तरफ जहां सनी देओल अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश है। तो वहीं, अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे उनके चेहरे की रौनक उड़ जाएगी।
दरअसल, सनी देओल का मुंबई वाला बंगला नीलाम होने जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के इस विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, सनी देओल ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था जिसके लिए उन्हें कुल 56 करोड़ चुकाने थे लेकिन अब तक एक्टर की तरफ से इन पैसों को नहीं दिया गया है। अब इसी रकम और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा सनी देओल के जुहू इलाके स्थित विला (सनी विला) को नीलाम करने जा रहा है।
बैंक की तरफ से विज्ञापन में बताया गया है कि इस विला की नीलामी 25 सितंबर को होगी। प्रॉपर्टी को ब्याज और लोन के पैसे वसूलने के लिए नीलाम किया जा रहा है। नीलामी के लिए प्रॉपर्टी की रिजर्व कीमत 51.43 करोड़ रखी गई है।
अब एक तरह से सनी देओल को इस विला की नीलामी से झटका लगने जा रहा है। देखना होगा कि क्या सनी देओल अपने इस विल को नीलाम होने से बचा पाते हैं या नहीं…