newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan: आमिर खान के कमबैक को लेकर आई बड़ी अपडेट, अगले साल क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म से करेंगे धमाकेदार वापसी

Aamir Khan: आमिर खान ने ऐलान किया था कि वो कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान वो प्रोडक्शन का काम देखेंगे। हालांकि, अब एक्टर की वापसी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप हो जाने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी। आमिर खान ने ऐलान किया था कि वो कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान वो प्रोडक्शन का काम देखेंगे। हालांकि, अब एक्टर की वापसी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जी हां, मशहूर फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने आमिर खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसके मुताबिक एक्टर जल्द ही फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। आमिर की ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी।


आमिर खान जल्द ही अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, फिल्म के टाइटल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चालू है और अगले साल 20 जनवरी को इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आएगी।

इससे पहले खबर थी कि आमिर खान पद्मश्री से सम्मानित पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (सरकारी अभियोजक) उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं। बताया ये भी जा रहा था कि आमिर के पास उज्ज्वल निकम की बायोपिक का प्रस्ताव कोरोना महामारी से पहले आया था। उसके बाद कई अन्य निर्माताओं ने भी ये फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई। लेकिन अब आमिर खान निर्माता दिनेश विजन के साथ ये फिल्म बनाने जा रहे हैं। ऐसे में क्या ये वही फिल्म है या कोई और ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

वैसे बात दिसंबर में फिल्म रिलीज करने की हो तो, दिसंबर का महीना आमिर खान के लिए हमेशा बेहद खास रहा है। इस महीने में रिलीज हुईं आमिर की फ़िल्में ‘थ्री इडियट्स, धूम 3, तारे जमीन पर और दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी। आमिर की ये सभी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आमिर का ये दिसंबर लक उनकी अगली फिल्म पर चलता है या नहीं!