newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 15: Karan Kundra ने Nishant Bhatt से मांगी माफी, ‘वीकेंड का वार’ में हुआ जबरदस्त फन

Bigg Boss 15:टीवी का सबसे बड़ा शो बिग बॉस 15 में इन दिनों काकी कुछ देखने को मिला है। बीते एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें शो के होस्ट सलमान खान सबकी क्लास लगाते नजर आए।

नई दिल्ली। टीवी का सबसे बड़ा शो बिग बॉस 15 में इन दिनों काकी कुछ देखने को मिला है। बीते एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें शो के होस्ट सलमान खान सबकी क्लास लगाते नजर आए। वहीं, उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को फ्रंट फुट पर आकर खेलने की सलाह भी दी। इस दौरान सलमान की फटकार सुन करण कुंद्रा इमोशनल नजर आएं।

सलमान ने लगाई करण कुंद्रा

सलमान खान ने टास्क में हिंसक होने पर करण कुंद्रा को फटकार लगाई। दरअसल, करण सलमान की बातें सुनकर इमोशनल हो गए और और अपनी गलती के लिए उन्होंने प्रतीक सहजपाल से माफी मांगी।

सलमान खान ने उमर और ईशान को भी आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि वो गेम में जो भी करते हैं सब कुछ करण कुंद्रा से पूछकर ही क्यों करते हैं। गेम में उनका खुद का कोई स्टैंड नहीं है।

सलमान खान ने प्रतीक से सवाल किया कि जब करण कुंद्रा ने उन्हें पटका था तो उन्होंने रिएक्ट क्यों नहीं किया। तब प्रतीक ने बताया कि करण कई शो के होस्ट रह चुके हैं और वो उन्हें एक आइडल की तरह देखते हैं यही कारण है कि उन्होंने रिएक्ट नहीं किया।