
नई दिल्ली। स्टारडम से जुड़ी दुनिया में खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके अपना है। बात महिलाओं की करें तो जो चर्चित महिलाएं हैं वो अपने लुक से ज्यादातर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि जो एक्ट्रेस हैं वो एक दूसरे के स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आती हैं। अब इस बीच ‘बिग बॉस 16’ से लाइमलाइट में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी स्टाइल को कॉपी करने और कपड़े चुराने के आरोपों में घिरी गई हैं। डिजाइनर इशिता ने एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी पर ब्रांडेड कपड़े चुराने का आरोप लगाया है।
डिजाइनर इशिता का ये भी कहना है कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary Controversy) उनके स्टाइल को कॉपी कर उनकी तरह बनने की कोशिश करती हैं। अब माना जा रहा है कि इस मामले में प्रियंका चाहर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे शुरू हुआ ये मामला…
View this post on Instagram
इस पोस्ट के बाद शुरू हुआ विवाद
बीते दिनों प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वो बेज कलर का रफल लहंगा पहने हुए दिखाईं दे रहीं थी। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डिजाइनर इशिता ने दावा किया कि वो कपड़े उनके ब्रांड के हैं। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए इशिता ने कहा, ‘मांग लेती तो मैं दे देती, मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए पर मैंने कुछ भी नहीं कहा।’ ये मेरे स्टाइल को कॉपी कर मेरी तरह बनने की कोशिश किया जाता है। ऐसे लोगों को अब मैं जवाब नहीं दूंगी बस ब्लॉक करूंगी। अगर ब्लॉक करने के बाद ये मुझे स्टॉक करते हैं या मेरे स्टाइल को कॉपी करते हैं तो ये उनकी परेशानी है।
डिजाइनर इशिता करवाएंगी केस दर्ज!
इस विवाद के बीच खबरें थी कि डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के खिलाफ केस दर्ज करा लिया है लेकिन इन खबरों पर डिजाइनर का कहना है कि अभी तक को उन्होंने किसी तरह का कोई मामला प्रियंका के खिलाफ दर्ज नहीं कराया है लेकिन हां वो अभी देश के बाहर हैं। जब वो भारत आएंगी तो जरूर ऐसा करेंगी।