
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का आज सफर खत्म होने जा रहे हैं। अब से कुछ घंटों के बाद बिग-बॉस 16 को अपना विजेता मिलने वाला है। इस बार का बिग बॉस कभी सुर्खियों में रहा। ‘बिग बॉस 16’ टीआरपी सूची में भी टॉप-10 रेस में बना रहा। ऐसे में अब दर्शकों की निगाहें आज होने वाले विनर पर टिकी हुई है। फिनाले में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakarey), अर्चना गौतम (Archana Gautam), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टेन (MC Stan) है। लेकिन ‘बिग बॉस 16’ की चमचमाती ट्रॉफी इन पांचों में किसके हाथ लगेगी। ये रविवार की रात को पता चल जाएगा।
वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले शो के प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक और प्रोमो साझा किया है। जिसमें शो में दो प्रतियोगी आखिरी बार फिर से आमने-सामने होंगे। दरअसल फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर एक साथ थिरकते दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल की रेस में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर का सबसे आगे है। माना है कि दर्शकों ने दोनों को अंतिम टॉप-2 की रेस में पहुंचाया है। बता दें कि सीजन की शुरुआत से ही शिव और प्रियंका के बीच लगातार नोकझोंक देखने को मिली है। दोनों के बीच जारी कड़वाहट फिनाले में खत्म होते नजर आ रही है। हालांकि विजेता का ऐलान होने में अभी समय शेष है। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे है। जिसमें प्रियंका चाहर को इस सीजन की विनर बताया जा रहा है। हालांकि ये खबर निराधार है।
#PriyankaChaharChoudhary vs #ShivThakare
Who’s Winning The ??
Retweet – priyanka ?
Like – shiv ♥️#BiggBoss16Finale #BiggBoss16 #PriyankaPaltan #ShivKiSena pic.twitter.com/xy2d8BMSYo— тαяυη sнαямα♚ (@TheTarunSharmaa) February 11, 2023
उधर आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर #BiggBoss16Finale ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले का लुफ्त दर्शक आज शाम 7 बजे से उठा सकते हैं।
View this post on Instagram