
1. खानजादी को लेकर भिड़े अंकिता और विक्की
2. विक्की को नहीं पसंद अंकिता के हाथ का खाना
नई दिल्ली। कलर्स के रियलिटी शो में बिग बॉस में हंगामा न हो, ऐसा हो नहीं सकता है, क्योंकि जहां मसाला नहीं…वहां एंटरटेनमेंट नहीं…। हर दिन बिग बॉस के घर में कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन इस सीजन में अंकिता और विक्की जैन के रिश्ते हर एपिसोड के साथ बिगड़ते जा रहे हैं। पहले भी दोनों की मांओ ने आकर शो में दोनों को सलाह दी थी लेकिन ये प्रोमो देखकर लगता है कि विक्की को अंकिता से ज्यादा किसी और की फ्रिक है। लेटेस्ट प्रोमो में एक बार फिर विक्की और अंकिता के बीच बहस देखने को मिली और अंकिता अपने आंसू रोक नहीं पाई।
View this post on Instagram
खाने को लेकर बिगड़े विक्की
नए प्रोमो में अंकिता किचन में खाना बना रही है लेकिन ये बात विक्की को पसंद नहीं आई.. और उन्होंने सबके सामने अंकिता को सुना दिया..बेचारी अंकिता अपने आंसू नहीं छिपा पाती और रोने लगती हैं। होता ये है कि अंकिता किचन में खाना बना रही हैं और खानजादी से पूछ भी रही है..विक्की कहते हैं कि तुम मत बनाओ खाना..खानजादी अच्छा खाना बनाती हैं। इस पर अंकिता चिढ़ जाती है और कहती हैं कि जब मैं तुम्हें बनाके खिलाती हूं तो तुम्हें बस खानजादी के हाथ से खाना होता है। विक्की जवाब देते हैं-“तमीज़ से बात किया कर मुझसे..शो के बाहर भी जिंदगी है..भूलो मत..।
View this post on Instagram
खानजादी को लेकर बवाल
अंकिता आगे कहती हैं- तुम्हारी भी है, खानजादी नहीं खिलाएगी खाना बाहर बनाकर तुम्हें। अब विक्की भी तुनक कर जवाब देते हैं कि तुमने 3 साल में क्या बनाया?”अंकिता कहती है, “बना रही थी भाई प्यार से” तो वह कहता है कि उस खाने में प्यार गायब था। दोनों की किचन में लगातार बहस होती है और वहां सभी लोग किचन में काम करते हैं और तमाशा देखते रहते हैं।
View this post on Instagram
विक्की का रूड बिहेवियर देखकर अंकिता के आंसू निकल जाते हैं और वो खुद को रोने से रोक नहीं पाती हैं। प्रोमो सामने आने के बाद विक्की को सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स विक्की को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं