newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BIGG Boss 17 Latest: मुनव्वर की छवि को खराब करने के लिए आयशा खेल रही गंदा खेल! क्यों फूट-फूट कर रोए मुनव्वर फारूकी

BIGG Boss 17 Latest: वहीं मुनव्वर से फीस को लेकर अंकिता और विक्की में बहस हो जाती है। बिग बॉस अंकिता से मुनव्वर से फीस के बारे में बात करने के लिए कहते हैं तो विक्की कहते हैं कि अंकिता ये नहीं कर पाएंगी क्योंकि वहीं उनकी फीस डिसाइड करते हैं

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में रोजाना नया और धमाकेदार मसाला देखने को मिल रहा है। आज वीकेंड का वार भी टेलीकास्ट होगा, जिसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखेंगे। लेकिन शो में मुनव्वर  फारूकी,आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा के बीच बवाल देखने को मिला, जबकि अंकिता और विक्की जैन का भी तलाक वाला मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ने लगा। दरअसल इस बार शो में अदालत का सत्र देखने को मिला, जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे के वकील बने दिखे।

फूट-फूट कर रोए मुनव्वर

इस वक्त सोशल मीडिया पर मुनव्वर  फारूकी,आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा ट्रेंड कर रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर आयशा ने मुनव्वर को कटघरे में खड़ा करके गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अंकिता लोखंडे मुनव्वर की वकील बनी और उन्होंने मुनव्वर की आयशा से मदद की।

बिग बॉस के जरिए एक नोट में मुनव्वर पर लगे आरोपों को अंकिता और विक्की ने पढ़ा और  अरुण मैशेट्टी और ऑरा ने आरोप सुनने के बाद मुनव्वर को दोषी करार दिया। इसी बीच आयशा ने खुलासा किया कि कैसे मुनव्वर ने उन्हें डबल डेट किया और एक साथ उन्हें और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाज़िला सीताशी के साथ चीट किया।

फिर उठी अंकिता और विक्की की तलाक की बात

हालांकि आरोप लगने और दोषी साबित होने के बाद मुनव्वर फूट-फूट कर रोने लगे, क्योंकि उन्हें लगा कि आयशा और कुछ  लोगों ने सिर्फ गेम को जीतने के लिए और उनकी छवि को खराब करने के लिए उनकी पर्सनल लाइफ को टारगेट किया। वहीं मुनव्वर से फीस को लेकर अंकिता और विक्की में बहस हो जाती है। बिग बॉस अंकिता से मुनव्वर से फीस के बारे में बात करने के लिए कहते हैं तो विक्की कहते हैं कि अंकिता ये नहीं कर पाएंगी क्योंकि वहीं उनकी फीस डिसाइड करते हैं लेकिन अंकिता कहती है कि वो उन्हें कम ना आंके..वरना हमारी ही लड़ाई न हो जाए। हमारा ही तलाक केस ना चालू हो जाए। इसपर विक्की कहते हैं कि अगर ये तुम पब्लिक्ली कहती तो बात कुछ और होती।