नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में रोजाना नया और धमाकेदार मसाला देखने को मिल रहा है। आज वीकेंड का वार भी टेलीकास्ट होगा, जिसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखेंगे। लेकिन शो में मुनव्वर फारूकी,आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा के बीच बवाल देखने को मिला, जबकि अंकिता और विक्की जैन का भी तलाक वाला मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ने लगा। दरअसल इस बार शो में अदालत का सत्र देखने को मिला, जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे के वकील बने दिखे।
Ayesha🐍🤮 was not in a relationship.
She had blocked him.
But after seeing in bb17 ,
She thought now I need to use this situation to enter into ..and I can use as a fame too.
Fake Ayesha 🤮🤮#MunawarFaruqui pic.twitter.com/0VqJeOEfYO— Sajeda Sultana (@Sultana14Sajeda) December 29, 2023
फूट-फूट कर रोए मुनव्वर
इस वक्त सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी,आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा ट्रेंड कर रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर आयशा ने मुनव्वर को कटघरे में खड़ा करके गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अंकिता लोखंडे मुनव्वर की वकील बनी और उन्होंने मुनव्वर की आयशा से मदद की।
#AyeshaKhan𓆏 alegation part 3#AyeshaKhan says that after break up with #Munna when she was checking #Nazila ‘s profile then she contacted #Nazila ..
inn sab ke bad apko kon laga sahi?
RT 🔁 #AyeshaFollow me for More 🙏#BB17 #BiggBoss17 #MKJW pic.twitter.com/1rsTnANC3n
— abhishek Kumar💙 (@abhianuj04) December 30, 2023
बिग बॉस के जरिए एक नोट में मुनव्वर पर लगे आरोपों को अंकिता और विक्की ने पढ़ा और अरुण मैशेट्टी और ऑरा ने आरोप सुनने के बाद मुनव्वर को दोषी करार दिया। इसी बीच आयशा ने खुलासा किया कि कैसे मुनव्वर ने उन्हें डबल डेट किया और एक साथ उन्हें और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाज़िला सीताशी के साथ चीट किया।
The Divorce Statment by #AnkitaLokhande has just been blown out of proportion!!
If we as #BiggBoss17 audience are so done with toxicity of #VickyJain then his wife saying it in fustration is justified!!
PS : He’ll always be known as “ANKITA’S HUSBAND”!!pic.twitter.com/WJigS1AuZi
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) December 29, 2023
फिर उठी अंकिता और विक्की की तलाक की बात
हालांकि आरोप लगने और दोषी साबित होने के बाद मुनव्वर फूट-फूट कर रोने लगे, क्योंकि उन्हें लगा कि आयशा और कुछ लोगों ने सिर्फ गेम को जीतने के लिए और उनकी छवि को खराब करने के लिए उनकी पर्सनल लाइफ को टारगेट किया। वहीं मुनव्वर से फीस को लेकर अंकिता और विक्की में बहस हो जाती है। बिग बॉस अंकिता से मुनव्वर से फीस के बारे में बात करने के लिए कहते हैं तो विक्की कहते हैं कि अंकिता ये नहीं कर पाएंगी क्योंकि वहीं उनकी फीस डिसाइड करते हैं लेकिन अंकिता कहती है कि वो उन्हें कम ना आंके..वरना हमारी ही लड़ाई न हो जाए। हमारा ही तलाक केस ना चालू हो जाए। इसपर विक्की कहते हैं कि अगर ये तुम पब्लिक्ली कहती तो बात कुछ और होती।