newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: नील भट्ट और खानजादी में तू-तू मैं-मैं, नए प्रोमो में दिखा नील का गुस्सैल अवतार

Bigg Boss 17: शो में वाइल्ड कार्ड की चर्चा में भी तेज है और कहा जा रहा है कि घर में धमाका करने वाले कंटेस्टेंट की एंट्री शो में हो सकती हैं। अभी तक राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भाविन भानुशाली,तसनीम नेरुरकर,फ्लोरा सैनी,लव कटारिया,बांग्लादेशी क्रिकेटर जहानारा आलम का नाम सामने आ रहा हैं

नई दिल्ली।हर गुजरते हफ्ते के साथ ‘बिग बॉस 17’ में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रहे हैं और शो में नए कंटेस्टेंट को लाने की बात हो रही है। कहा जा रहा है कि शो में जल्द वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती है,जिसमें राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का नाम टॉप पर  है। हाल ही में शो से नाविद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नील और खानजादी की भयंकर लड़ाई हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या नील का साथ देती दिख रही हैं। तो चलिए प्रोमो के बारे में डिटेल में जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नील और खानजादी में लड़ाई

नए प्रोमो में नील और खानजादी की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है। पहले ऐश्वर्या और खानजादी की किसी बात को लेकर बहस होती है जिसमें ऐश्वर्या कहती है कि मैं तुमसे बात कर-कर के थक गई हूं। नील कहते हैं कि तुम्हारी मर्जी नहीं चलेगी, मन होगा तो बात करोगी, नहीं होगा तो नहीं करोगी। खानजादी कहती है कि मुझे भी तुम दोनों से बात नहीं करनी है, तुम बस चिल्लाते रहते हो। नील कहते है कि तुम्हारे मुंह से कौन से फूल झड़ते हैं। खानजादी कहती है कि मैं किसी पॉइंट पर बात करती हूं लेकिन आपका कोई प्वाइंट नहीं होता है..और आप सिर्फ चिल्लाते हो, किसी की नहीं सुनते। नील अचानक से ज्यादा चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं…हां चल न..मैं चिल्लाता हूं, तू कौन सा आराम से बात करती है, अपना टोन देख..यहां तेरा टोन हर कोई जानता है। जिसके बाद नील खानजादी की नकल भी उतारते दिखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नॉमिनेट हुए और 5 कंटेस्टेंट

इसके अलावा नॉमिनेशन का भी एक प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को पेड़ की नीचे बैठाते हैं, जहां पत्तियों पर सभी कंटेस्टेंट का नाम लिखा है। अब सभी को नॉमिनेट करने के लिए एक-एक करके एक पत्ते पर चुनना होगा, जिसमें किसी का नाम लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो में रिंकू धवन अंकिता के नाम का पत्ता चुनती है। अब शो में 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं। जिसमें अंकिता लोखंडे, सनी आर्य यानी तहलका भाई, खानजादी, अनुराग डोभाल और अभिषेक शामिल हैं..। नाविद के बाद अब एक और सदस्य शो को अलविदा कहने वाला है, जोकि इन दिनों में से एक होगा।

8 वाइल्ड कार्ड की हो सकती है एंट्री

शो में वाइल्ड कार्ड की चर्चा में भी तेज है और कहा जा रहा है कि घर में धमाका करने वाले कंटेस्टेंट की एंट्री शो में हो सकती हैं। अभी तक राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भाविन भानुशाली,तसनीम नेरुरकर,फ्लोरा सैनी,लव कटारिया,बांग्लादेशी क्रिकेटर जहानारा आलम का नाम सामने आ रहा हैं। हालांकि अभी तक वाइल्ड कार्ड को लेकर कोई नया प्रोमो सामने नहीं आया है।