नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (who will be winner of bigg boss 17) का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है और शो के कंटेस्टेंट ने कमर कस ली है और आखिरी दिन आते ही दोस्त-दोस्त नहीं रहा, बल्कि दुश्मन बन गया है। इस वक्त शो(Bigg Boss 17 Satta) में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे(Ankita lokhande), मुनव्वर फारुखी, अरुण, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और ईशा मालवीय नजर आ रही हैं लेकिन जैसे-जैसे शो करीब आ रहा है, वैसे-वैसे शो के विनर पर सट्टा(Bigg Boss 17 Satta) लगने की खबरें तेज होती जा रही हैं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 Satta)के फाइनलिस्ट अभी तय नहीं है लेकिन सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि पहले से लेकर तीसरे नंबर पर कौन हैं, जिन पर सट्टा लगाया जा रहा है।
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे हो सकती हैं विनर
हमारे सूत्रों से मिली एक जानकारी के मुताबिक शो जीतने के सबसे ज्यादा चांसेस अंकिता लोखंडे (who will be winner of bigg boss 17) के हैं और सट्टा भी सबसे ज्यादा उन्हीं के नाम का लगाया जा रहा है, हालांकि अभी उनके भाव का खुलासा नहीं हो पाया है। सट्टे की टॉप 3 की लिस्ट में पहले नंबर पर अंकिता लोखंडे(Ankita lokhande), दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार और तीसरे नंबर पर मुनव्वर फारूकी पर हैं। अभी तक तीनों पर 50-60 करोड़ का सट्टा लग चुका है। माना जा रहा है कि बढ़ते दिन के बाद सट्टे की रकम और ज्यादा बढ़ेगी।
View this post on Instagram
बिग बॉस 11 के सीजन पर लगा था सबसे ज्यादा सट्टा
वैसे तो लगभग हर सीजन में बिग बॉस पर सट्टा लगता है लेकिन बिग बॉस के सीजन 9 और 11 में सबसे ज्यादा सट्टा लगा था। बिग बॉस के सीजन 9 की विजेता गौहर खान रही थी और इस शो के फाइनल कंटेस्टेंट पर 250-300 करोड़ का सट्टा लगा था।
View this post on Instagram
सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे रही थी और इस सीजन के लिए तकरीबन 900 करोड़ का सट्टा लगा था। इस सीजन के फाइनलिस्ट में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और हिना खान शामिल थे। हालांकि इस सीजन के 4 फाइनलिस्ट का खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि अभी शो को खत्म होने में 14 दिन का समय बाकी है।