newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: अर्चना के उठाए सवाल पर भड़के बिग बॉस, फैंस बोले- मेकर्स की असलियत आई सामने

Bigg Boss 16: इस फिनाले में एक कंटेस्टेंट जो कि फिनाले में अपनी जगह बना चुकी है वह कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया है। एक्ट्रेस ने टिकट टू फिनाले जीत कर अपनी जगह फिनाले में पक्की कर ली है। अब देखना यह है कि कौन से कंटेस्टेंट है जो फिनाले में निमृत को ज्वाइन करेंगे।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में के फिनाले में अब तो सिर्फ 12 दिन ही बचे है। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है। जहां एक तरफ अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट ही बचे है जो कि इस रेस को जीतने के लिए प्रयत्न कर रहे है। बिग बॉस के फिनाले की बात करें तो वह 12 फरवरी को होने वाला है, इस फिनाले में एक कंटेस्टेंट जो कि फिनाले में अपनी जगह बना चुकी है वह कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया है। एक्ट्रेस ने टिकट टू फिनाले जीत कर अपनी जगह फिनाले में पक्की कर ली है। अब देखना यह है कि कौन से कंटेस्टेंट है जो फिनाले में निमृत को ज्वाइन करेंगे।

अर्चना पर भड़के बिग बॉस

दरअसल, जब टास्क मिला तो प्रियंका से अर्चना को कहते हुए सुना गया कि ये तो टास्क पूरा ही निमृत के लिए बनाया गया है। उसमें निमृत का जीतना तो तय है इस बात को प्रियंका इग्नोर करती है और सोचती है कि कहीं अर्चना इस वजह से लाइमलाइट में ना आ जाए। जिसके बाद बिग बॉस को यह बात लग जाती है और वह कहते है कि टास्क के दौरान कुछ लोगों ने हम पर सवाल उठाए कि यह टास्क तो निमृत के लिए बनाया गया है। जिसको सुनने के बाद अर्चना कहती है जो मैंने फील किया वही मैंने बोला बिग बॉस।

दर्शकों ने मेकर्स की लगा दी क्लास

जिसके बाद यह कार्य रद्द हो जाता है और बिग बॉस दंड स्वरूप निमृत को ही टिकट टू फिनाले जीता देते है। अब इस बात को देख कर बाहर सारे दर्शक परेशान है और उनका कहना है कि अर्चना ने बिग बॉस का खुलासा कर दिया तो बिग बॉस की जल गई तो वहीं कुछ का कहना है कि शुरूआत से ही बिग बॉस ने निमृत को हर चीज खैरात में दिया है। सभी दर्शक का कहना है कि निमृत कभी भी अकेले नहीं खेली है हर चीज उन्हें बिग बॉस के मेकर्स ने दिलाई है।