
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 दर्शकों को इतना पसंद आ रहा हैं कि इस शो को अब और बढ़ा दिया गया हैं। अब दर्शकों को 12 फरवरी को बिग बॉस 16 का विनर देखने को मिलेगा। इस शो में बहुत से कंटेस्टेंट को ऑडियन्स का प्यार मिल रहा है लेकिन जो सबसे ज्यादा इस शो का प्यार बटोर रहा था वो अब्दु रोजिक थे। अब्दु ने शो देखने वालों को और घर में रह रहे कंटेस्टेंट को हमेशा हंसाया है लेकिन पहली बार उनकी वजह से पूरा घर और दर्शक रोए जब वह घर से बाहर जाने लगे। दरअसल, वह शो से अपने किसी शूट की वजह से बाहर गए हैं हालांकि, वह अब शो में वापसी करेंगे।
अब्दु की फैन फॉलोइंग
अब्दु के घर से बाहर जाने पर उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे उन्होंने अब्दु को वापस लाने की डिमांड करनी शुरु कर दी थी उनका कहना था कि उन्हें शो में अब्दु चाहिए वरना वह शो नहीं देंखेंगे। हालांकि, बाहर निकलने के बाद खुद अब्दु ने इस बात का खुलासा किया कि वह शो में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिग बॉस शो काफी अच्छा हैं उन्हें यह शो काफी पसंद हैं। बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक को सब काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस 16 के पहले दिन से ही अब्दु ने लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली थी उनकी क्यूटनेस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss16 contestants (Dec 10-16) #OrmaxCIL#AbduRozik #McStan #PriyankaChaharChoudhary @ShivThakare9 @iamTinaDatta pic.twitter.com/n3zsZOxgR9
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 17, 2022
ऑरमैक्स चार्ट पर नंबर 1 पर हैं अब्दु रोजिक
ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक, इस लिस्ट में हर हफ्ते अब्दु रोजिक इस लिस्ट में नंबर 1 पर बने रहे हैं। इसके साथ ही एमसी स्टैन बने हुए हैं वहीं तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी चौथे नंबर पर शिव ठाकरे और पांचवे नंबर पर टिना दत्ता बनी हुई हैं। इसके साथ ही हर कोई एमसी स्टैन की लोकप्रियता को देख काफी अंचभित रहते हैं क्योंकि एसमी स्टैन का बिग बॉस में काफी कम योगदान रहता है उसके बाद भी इनकी इतनी फैन फॉलोइंग देख हर कोई हैरान रहता हैं।