
नई दिल्ली। बिग बॉस में जहां एक तरफ शालीन, अर्चना और प्रियंका अब निमृत को फिनाले में ज्वाइन करेंगे, वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते मंडली के सदस्य शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए है। अब देखना है कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा, और कौन ट्रॉफी को पाने से दूर हो जाएगा। कल बिग बॉस ने सारे घर वालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें 9 मिनट तक की काउंटिंग करनी थी और उन्हें भ्रमित भी किया जाएगा। इस टास्क में बिग बॉस ने घर वालों को एक ग्रुप में बांट दिया जिसमें एक टीम में प्रियंका, शालीन और अर्चना थे वहीं दूसरी तरफ शिव, एमसी और सुबुंल थे जिसमें प्रियंका, शालीन और अर्चना की टीम जीत गई और वह फिनाले में पहुंच गए और अब यह तीन कंटेस्टेंट फिनाले में निमृत को ज्वाइन करेंगे।
बिग बॉस ने दिया नया टास्क
वहीं अब बिग बॉस ने सारे कंटेस्टेंट को एक नया टास्क दिया जिसमें सारे कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जिसमें दो टीम बनाई गई। एक टीम में शालीन, प्रियंका और अर्चना थे वहीं दूसरी तरफ निमृत, शिव और एमसी स्टैन है। 50 लाख प्राइज मनी पाने के लिए दोनों टीम को आपस में भिड़ना है जिसमें पहले प्रियंका, शालीन और अर्चना है जिन पर निमृत, शिव और एमसी स्टैन पानी फेंकते है तब अर्चना कहती है आज जो ये कर रहे है उससे दुगना इन्हें मिलेगा।
Prize money wapis paane ke khatir lagegi ek aur baazi.?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret @TouqeerSumbul #McStan #NimritKaurAhluwalia @ShivThakare9 pic.twitter.com/EArbvE8czT
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 1, 2023
क्या कंटेस्टेंट 50 लाख की प्राइज मनी पाने में होंगे सफल
वहीं इस टास्क के दौरान प्रियंका पर शिव ठाकरें पानी फेंकते है, यह पानी प्रियंका के कान में चला जाता है जिसके बाद वह कहती है कि कान में मत डाल शिव, तो निमृत कहती है कि तो छोड़ दो ना। फिर शिव, प्रियंका के कान में खुजला रहे होते है हालांकि, इन सब के बावजूद भी प्रियंका बजर छोड़ती नहीं है। अब देखना यह है कि क्या कंटेस्टेंट 50 लाख की राशि पाने में कामयाब होते है या नहीं।
Sumbul ke behaviour ki wajah se ho rahe hai unke dost unse door. ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret @TouqeerSumbul #McStan #NimritKaurAhluwalia @ShivThakare9 pic.twitter.com/Lh7LDsHTNN
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 31, 2023
Mayoos ho chuki hai @TouqeerSumbul task ke baad. ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vFhSIZU30U
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2023
#ArchanaGautam mana rahi hai #PriyankaChaharChoudhary ke saath finale week mein pahunchne ki khushi! ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Cs1v9dNMsc
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2023
Iss hafte ho chuke hai @ShivThakare9, @TouqeerSumbul, aur #MCStan nominate! ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/7daaluOcx5
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2023