newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: बिग बॉस का घर फिर बना जंग का अखाड़ा, स्टैन-शालीन से लड़ाई के वक्त हुए फिजिकल, वहीं टीना और सुबुंल में भी हुई भिड़ंत

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम और शिव के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें अर्चना फिजिकल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें दंड के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया था। फिर उन्होंने माफी मांगी तो उनकी शो में वापसी हुई। अब यही चीज फिर से हुई जहां शालीन और एमसी स्टैन के बीच झगड़ा देखने को मिला जिसमें एमसी स्टैन फिजिकल हो गए थे।

नई दिल्ली। बिगबॉस के घर पर आए दिन लड़ाई देखने को मिलती है। घर में किसी ना किसी चीज को लेकर कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देते है। हालांकि, घर में फिजिकल होना मना है। लेकिन फिर भी हर बार कोई ना कोई कंटेस्टेंट फिजिकल हो ही जाता है और दंड स्वरूप उसे घर छोड़कर जाना होता है या फिर दंड के रूप में कैंपटेंसी के दावेदारी से हटा दिया जाता है या पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया जाता है। हालांकि, बिग बॉस 16 की बात करें तो इसमें एक बार शालीन और अर्चना के बीच ऐसा हुआ था जिसमें शालीन को कैप्टेन बनने की रेस से ही हटा दिया था। वहीं अर्चना गौतम और शिव के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें अर्चना फिजिकल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें दंड के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया था। फिर उन्होंने माफी मांगी तो उनकी शो में वापसी हुई। अब यही चीज फिर से हुई जहां शालीन और एमसी स्टैन के बीच झगड़ा देखने को मिला जिसमें एमसी स्टैन फिजिकल हो गए थे। आइए हम आपको बताते है पूरा मामला-


स्टैन और शालीन के बीच झगड़ा

दरअसल, ये मामल टीना को लेकर शुरू हुआ। टीना दत्त के पैर पर अचानक चोट लग गई जिसके बाद शालीन एमसी स्टैन दोनों उनके पास आकर पूछते है ठीक हो। जिसके बाद एमसी शालीन से कहते है इसे डॉक्टर को दिखाना होगा जिसमें शालीन कहते है कि इसे मैं ठीक करना जानता हूं। जिसमें एमसी गुस्से में उन्हें गाली दे देते है जिसके बाद शालीन का गुस्सा सांतवे आसमान पर होता है। और दोनों के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो जाता है। जिसके बाद शालीन स्टैन की मां को गाली दे देते है। जिसके बाद स्टैन गुस्से में शालीन के उपर हाथ उठाने को दौर पड़ते है।

टीना और सुंबुल के बीच भी हुई लड़ाई

स्टैन जैसे ही गुस्से में दौड़ते है उनको निमृत और शिव भी उन्हें रोकने की कोशिश करते है। जिसके बाद सुबुंल शालीन को जोर से पकड़े रहती है और उन्हें रूम में ले आती है और उन्हें बाहर नहीं जाने देती है। जिसके बाद टीना शालीन से बात करने आती है तो इस बीच शालीन को लेकर सुबुंल और टीना में भी बहस शुरू हो जाती है। अब देखना ये खास होगा कि सलमान खान वीकेंड के वार पर किसे क्या कहेंगे।