नई दिल्ली। बिगबॉस के घर पर आए दिन लड़ाई देखने को मिलती है। घर में किसी ना किसी चीज को लेकर कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देते है। हालांकि, घर में फिजिकल होना मना है। लेकिन फिर भी हर बार कोई ना कोई कंटेस्टेंट फिजिकल हो ही जाता है और दंड स्वरूप उसे घर छोड़कर जाना होता है या फिर दंड के रूप में कैंपटेंसी के दावेदारी से हटा दिया जाता है या पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया जाता है। हालांकि, बिग बॉस 16 की बात करें तो इसमें एक बार शालीन और अर्चना के बीच ऐसा हुआ था जिसमें शालीन को कैप्टेन बनने की रेस से ही हटा दिया था। वहीं अर्चना गौतम और शिव के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें अर्चना फिजिकल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें दंड के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया था। फिर उन्होंने माफी मांगी तो उनकी शो में वापसी हुई। अब यही चीज फिर से हुई जहां शालीन और एमसी स्टैन के बीच झगड़ा देखने को मिला जिसमें एमसी स्टैन फिजिकल हो गए थे। आइए हम आपको बताते है पूरा मामला-
I don’t understand within 10min pair kese thik ho gaya !
video 1 : when tina injured
video 2 : all of sudden pair thik ho gaya on sumbul time and dekho how she’s normally running.full on drama
tina public sab dekhti hai#SumbulTouqeerKhan #SumbulSquad #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/iV3xMXh9ym— SUMBUL KHAN TEAM ❤️ (@SumbulKhanTeam) November 17, 2022
स्टैन और शालीन के बीच झगड़ा
दरअसल, ये मामल टीना को लेकर शुरू हुआ। टीना दत्त के पैर पर अचानक चोट लग गई जिसके बाद शालीन एमसी स्टैन दोनों उनके पास आकर पूछते है ठीक हो। जिसके बाद एमसी शालीन से कहते है इसे डॉक्टर को दिखाना होगा जिसमें शालीन कहते है कि इसे मैं ठीक करना जानता हूं। जिसमें एमसी गुस्से में उन्हें गाली दे देते है जिसके बाद शालीन का गुस्सा सांतवे आसमान पर होता है। और दोनों के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो जाता है। जिसके बाद शालीन स्टैन की मां को गाली दे देते है। जिसके बाद स्टैन गुस्से में शालीन के उपर हाथ उठाने को दौर पड़ते है।
Tina Jo dilme bhar k bhaithi thi sab gandagi nikal di tina ne aj Chee shame n u tina bachi hi lihaz me raho
Abee Chicken ? u don’t hv any ryts rise ur voice n sumbul had ne rehna tum doboKar har maidan fateh sumbul baby we r with u
STAY STRONG SUMBUL #SumbulTouqeerKhan pic.twitter.com/txTyZNQ0QA— Tamas_special (ℤ?????????ℝD?❤️?) (@zoyakijaanRD) November 17, 2022
टीना और सुंबुल के बीच भी हुई लड़ाई
स्टैन जैसे ही गुस्से में दौड़ते है उनको निमृत और शिव भी उन्हें रोकने की कोशिश करते है। जिसके बाद सुबुंल शालीन को जोर से पकड़े रहती है और उन्हें रूम में ले आती है और उन्हें बाहर नहीं जाने देती है। जिसके बाद टीना शालीन से बात करने आती है तो इस बीच शालीन को लेकर सुबुंल और टीना में भी बहस शुरू हो जाती है। अब देखना ये खास होगा कि सलमान खान वीकेंड के वार पर किसे क्या कहेंगे।