नई दिल्ली।बिग बॉस ओटीटी 2 को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। शो में जिया शंकर और एल्विश की दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। वीकेंड के वार के एपिसोड में एल्विश को साबुन का पानी पिलाने की घटना को लेकर सलमान खान ने जिया शंकर को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना पुण्य का काम होता है..लेकिन आपने उसका गलत इस्तेमाल किया। इसके अलावा मनीषा को फेक लव को लेकर सलमान ने जमकर सुनाया, लेकिन अब शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरें हैं कि इस बार फलक नाज़ और जद हदीद को रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया है।
finally! good news and no more boredom from snakes group lmfao in #BiggBossOtt2 house
— Harsh ? Marvel Boy (@marvelboyHaRSH) July 22, 2023
ROAR LIKE ABHISHEK
I am so happy love you bro kya good news nahi hai yaar bahut acchi news hai finally— immense (@immensevishal_) July 22, 2023
Bhut achha hua.. Most wanted eviction of the sesson.
ROAR LIKE ABHISHEK— Panda Girl? (@RBhayal42452) July 22, 2023
दो कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
इस हफ्ते एल्विश यादव, जिया शंकर,आशिका भाटिया, फलक नाज, जद हदीद और अविनाश सचदेवा को नॉमिनेट किया गया था और अब नॉमिनेश की तलवार फलक नाज़ और जद हदीद पर गिरी है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि फलक नाज़ और जद हदीद को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ट्वीट में लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज जद हदीद और फलक नाज़ को बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर कर दिया गया है…। ट्वीट सामने आने के बाद यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Karma
ROAR LIKE ABHISHEK
— उल्फ़त! ? (@_TheLastLeaf_) July 22, 2023
Thank god the brother sister are finally out from the show #ElvishBBWinner
— Mannu (@Shivam92071916) July 22, 2023
Elvish Bhai is ruling hearts inside the Bigg Boss OTT. He’s the life of the show! #ElvishBBWinner @JioCinema
— Harshvardhan Pawar (@harshhx8) July 22, 2023
यूजर्स ने कहा-अच्छा हुआ
एक यूजर ने लिखा- आखिरकार! अच्छी खबर है और #BiggBossOtt2 के घर में स्नेक ग्रुप lmfao से अब कोई बोरियत नहीं होगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं बहुत खुश हूं, लव यू भाई, क्या अच्छी खबर नहीं है यार, आखिरकार बहुत अच्छी खबर है..।कुछ ने लिखा- ये कर्म का फल है तो भुगतना ही पड़ेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- भगवान का शुक्र है कि भाई-बहन आखिरकार शो से बाहर हो गए। गौरतलब है कि शो को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि शो का फिनाले 13 अगस्त को हो सकता है।