नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 सभी को बेहद पसंद आ रहा है। खासकर शो में एल्विश की एंट्री के बाद शो काफी एंटरटेनिंग हो गया है। हालांकि वीकेंड के वार पर सलमान खान का रौद्र रूप देखने को मिला, जहां वो एल्विश और मनीषा रानी को जमकर लताड़ते देखे गए। सलमान खान का एल्विश और मनीषा को लताड़ना फैंस को भी पसंद नहीं आया है और अब एल्विश और मनीषा के फैंस सलमान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। तो पहले जानते हैं कि सलमान खान ने क्या कहा।
सलमान की एल्विश को फटकार
शो में आपने देखा है कि एल्विश यादव देहाती भाषा का इस्तेमाल करते हैं और रोस्ट भी बिल्कुल देसी अंदाज में करते हैं। इसी चीज को लेकर सलमान खान ने एल्विश यादव को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने कहा कि अभिषेक, मनीषा और बेबिका के साथ उन्होंने अपमानजनक व्यवहार किया। उन्होंने अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए।
very rude salman sir, please do it again😠😤 #Abhiya pic.twitter.com/ueTZnQJFrp
— nehra ji (@notdruunk) July 29, 2023
The way Salman observed the little act & pointed out the hypocrisy. #Abhiya #AbhishekMalhan #JiyaShankar #SalmanKhanpic.twitter.com/273LbH1cx7
— King SIayer ♠️ (@KingSlayerAG) July 29, 2023
दरअसल एक वीडियो में एल्विश यादव बीबी हाउस की कंटेस्टेंट बेबिका के लेकर कुछ कह रहे हैं, जिसे लेकर सलमान खान ने एल्विश को धो डाला। अब ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्टर को बायस्ड करार कर दिया।
LF- SALMAN KHAN TARGET ELVISH FANS HIS CAREER HIS STARDUM 😡🤬 #ManishaRani𓃵 #AbhishekMalhan𓃵
AUDIENCE LOVE MANISHANATION SUPPORTS FUKRA #Abhisha#BiggBossOTT2 #ManishaRani #AbhishekMalhan #FukraInsaan #Elvishraosahab #ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/x39rBq4atb
— 𝑨𝒏𝒂𝒚𝒂 (@anayabananaxe) July 29, 2023
Clearly Salman don’t want these 2 #ElvishYadav𓃵 & #ManishaRani to shine more than ppl who are openly sl*t shaming, calling Manisha men pleaser etc
Yeh that’s not disrespect for women for them!#ElvishYadav #ManishaRani #ElvishArmy #ManishaSquad #Elvisha #BiggBossOTT2 #BBOTT2 pic.twitter.com/qCahhQsP5i
— saurav (@itsinstagram) July 29, 2023
#salman #salmankhan did wrong with #ElvishYadav𓃵
Support guys vote for elvish #BiggBosOTT2 #ManishaRaani #AbhishekMalhan𓃵 #poojabhatt #ElvishArmy pic.twitter.com/vyhSrK548M— The Kayasth (@aminesh_si9634) July 29, 2023
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा-सलमान खान के निशाने पर एल्विश के प्रशंसक, उनका करियर, उनका स्टारडम है। मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को दर्शक मनीषा को पसंद करते हैं। दूसरे यूजर्स ने लिखा-जाहिर तौर पर सलमान नहीं चाहते कि ये 2 एलविश यादव और मनीषा रानी लोगों से ज्यादा चमकें। एक अन्य यूजर ने लिखा- सलमान खान ने एल्विस यादव के साथ गलत किया समर्थन करने वाले लोग एल्विस को वोट दें। गौरतलब है कि शो को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब फैंस को शो ज्यादा समय तक देखने के लिए मिलेगा।