
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फिनाले में अब बस एक वीक बचा है। 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। शो के पिछले वीकेंड के वार में आपने देखा कि घर में डबल एलिमिनेशन हुआ। अविनाश सचदेव और जद हदीद शो से बाहर हो गए। इसके बाद शो में पूजा भट्ट, बेबिका, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश यादव और जिया शंकर बचे। लेकिन अब बिग बॉस के लाइव फीड से एक और बड़ी अपडेट निकलर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 को अब अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। जी हां, बिग बॉस के घर से एक और सदस्य बेघर हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…
Ye season ka safar, tha ye kaisa safar!🤭
Bigg Boss ke calendar main mila ek anokha surprise!
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7eQd#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/l6ygpxUEpQ
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2023
जी हां, शो के लाइव फीड में देखने को मिला कि शो से जिया शंकर का पत्ता कट गया है। इस हफ्ते मनीषा रानी, एलविश यादव और जिया शंकर नॉमिनेटेड थे। जिसमें जिया शंकर अब एविक्ट हो चुकी हैं और शो को पूजा भट्ट, बेबिका, अभिषेक, मनीषा और एल्विश के रूप में मिल चुका है अपना टॉप- 5
#BBOTT2 ke yaadon ke calendar mein add hua ek midweek elimination ka page!
To find out who gets eliminated, watch this episode of #BiggBossOTT2 at 9pm tonight. Streaming free on #JioCinema.#BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/hXUpRAZHpX
— JioCinema (@JioCinema) August 10, 2023
जैसा कि आप देख रहे हैं, बिग बॉस ओटीटी के घर में पिछले दो दिनों से लगातार कोई न कोई गेस्ट आ रहा है और घरवालों को एंटरटेन कर उनसे टास्क भी करवा रहा है। गेस्ट्स के जाने के बाद बिग बॉस गार्डन एरिया में सभी घरवालों को बुलाते हैं। उसके बाद घोषणा करते हैं कि- ‘घर के तीनों नॉमिनेटेड सदस्य एल्विश यादव, जिया शंकर और मनीषा रानी में से किसी एक का सफर अभी इसी वक्त शो में खत्म हो जाएगा। जो सदस्य घर से बेघर हुआ है उसकी तस्वीर इस पेज पर मौजूद है।’
Frenimies ki definition?👀
Abhishek & Bebika! Ghar ke Tom & Jerry are at it again!🤭
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #AbhishekMalhan #BebikaDhurve pic.twitter.com/xU6hUftC2H
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2023
गार्डन एरिया में एक बड़ा सा बोर्ड नजर आता है। जिसपर लिखा है- ‘लेकिन अब बारी है, फिनाले वीक के फाइनल ट्विस्ट की। फाइनल एलिमिनेशन बिफोर द फिनाले।’ इसके बाद घर के कैप्टन अभिषेक उस बोर्ड के कागज को हटाते हैं। उस बोर्ड पर जिया शंकर की फोटो रहती है। इसके बाद बिग बॉस जिया से कहते है कि- ‘जिया आपका बिग बॉस का सफर यहीं खत्म होता है।’