
नई दिल्ली। भारत में जूस और टायर की दुकान चलाने से लेकर अमीरात से चलने वाली अवैध सट्टेबाजी की वेबसाइट वाले ऐप बनाने तक, महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स की कहानी इतनी रोचक होती जा रही हैं कि इसमें हर दिन नए-नए नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। ईडी इस मामले में पूछताछ के लिए रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरेशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स स्टार्स को पहले ही नोटिस भेज चुकी है। जिसके बाद से महादेव ऐप सुर्ख़ियों में बना हुआ है। अब इस लिस्ट में कुछ और पॉपुलर नाम जुड़ गए हैं। जिनमें सबसे पहला नाम बिग बॉस ओटीटी 2 से लोकप्रिय हुई मनीषा रानी का है।
View this post on Instagram
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Mahadev Betting App मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को अब एक और पार्टी के बारे में पता चला है। ये पार्टी इसी साल अप्रैल 2023 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित की गई थी। ये पार्टी आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग के लिए एक फाइव स्टार होटल में रखी गई थी। इस पार्टी में करीब 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शामिल हुए थे। जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शामिल थी।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक कई सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के इंस्टा अकाउंट पर इस पार्टी के दर्जनों वीडियो ईडी के हाथ लगे हैं। अब ईडी को शक ही कि इस पार्टी में भी इस ऐप के प्रमोटर्स ने करोड़ों रूपये खर्च किए। अब ऐसे में कई फिल्मी हस्तियों और क्रिकेट खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, के बाद अब कुछ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर भी जांच के लिए ईडी की रडार पर हैं।
View this post on Instagram
पार्टी में बादशाह ने किया था परफॉर्म
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2023 में फुकेट में हुई इस पार्टी में मशहूर रैपर बादशाह ने भी परफॉर्म किया था। इस पार्टी के अलावा भी बादशाह के कई बार फेयरप्ले के लिए एंडोर्समेंट करने की जानकारी ईडी को पता चली है। महादेव प्रमोटर्स ने रैपर बादशाह के साथ अपने ऑनलाइन बेटिंग ऐप के लिए एक एंथम सॉन्ग भी फिल्माया था। एजेंसी को शक है कि इस एंथम सॉन्ग को गाने और उसमें काम करने के लिए महादेव ऐप प्रमोटर्स ने एक एजेंसी के जरिए रैपर को एक मोटी फीस अदा की।