newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BB OTT 2 Spoiler Alert: एल्विश और आशिका की एंट्री से बदल जाएगा बिग बॉस ओटीटी का मौसम, पढ़ें घर के अंदर की ताजा अपडेट

BB OTT 2 Spoiler Alert: एल्विश यादव अभिषेक मल्हान की तरह ही एक फेमस यूट्यूबर हैं। घर से बाहर अभी तक वो फुकरा इंसान को स्पोर्ट करते नजर आए थे। ऐसे में घर में रहकर अब वो किसका साथ देंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों धमाकेदार चल रहा है। शो दो हफ्ते एक्सटेंड होने के साथ-साथ शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी हो गई है। एल्विश यादव, आशिका भाटिया और पलक पुरसवानी शो में वाइल्ड कार्ड सदस्य के तौर पर दाखिल होने वाले हैं। बिग बॉस के हाउस से एल्विश यादव और आशिका भाटिया के कई फोटोज और वीडियोज सामने आये हैं। इन तीनों के घर में एंट्री लेने के बाद घर के समीकरण में कैसा बदलाव आता है ये देखना दिलचस्प होगा। तो चलिए फ़िलहाल हम आपको बताते हैं बिग बॉस के घर का ताजा हाल और कुछ स्पॉइलर अलर्ट भी।

जियो टीवी ने आशिका भाटिया और एल्विश यादव की जो फोटो शेयर की है, इसमें दोनों बिग बॉस ओटीटी के कंफेशन रूम में बैठे नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के सूत्रों से मिले एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के साथ ही इस हफ्ते होने वाले कैप्टेंसी टास्क में भी महाट्विस्ट देखने को मिलेगा। आशिका और एल्विश कैप्टेंसी टास्क के लिए सबसे पहले अविनाश सचदेव और मनीषा रानी को बुलाएंगे।

कौन-कौन बन चुका है अब तक कैप्टन

इस रिपोर्ट के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि बिग बॉस ने घर में आए इन तीन नए सदस्यों को घर का नया कैप्टन चुनने का अधिकार दिया है। अब देखना ये होगा कि इस हफ्ते बीबी हाउस की कप्तानी की कमान कौन संभालता है? फ़िलहाल जिया शंकर घर की कैप्टन हैं और घर के सदस्यों ने लगातार उनकी कैप्टेंसी पर सवाल भी उठाए हैं। जिया के अलावा फलक नाज, कुछ समय के लिए जद हदीद और अभिषेक मल्हान घर के कैप्टन रह चुके हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद बदल जाएगा घर का मौसम?

एल्विश यादव अभिषेक मल्हान की तरह ही एक फेमस यूट्यूबर हैं। घर से बाहर अभी तक वो फुकरा इंसान को स्पोर्ट करते नजर आए थे। ऐसे में घर में रहकर अब वो किसका साथ देंगे ये देखना दिलचस्प होगा। इसी के साथ आशिका भाटिया घर में किसकी तरफ रहती हैं, ये देखना भी जरुरी है। घर में फ़िलहाल पूजा भट्ट कैंप और अभिषेक मल्हान ग्रुप देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन तीन नए सदस्यों के आने से किस तरह से घर का मौसम बदलता है, ये देखना काफी मजेदार होगा।