
नई दिल्ली। बिग बॉस मेकर्स ने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए शो को ओटीटी पर उतारा है जिसके बाद अब ये 24*7 दर्शकों का ऑनलाइन मनोरंजन कर रहा है। इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो को ऑनएयर हुए 12 दिन से ज्यादा का वक्त बीच चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच एलिमिनेश भी जारी है। बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने वालों में सबसे पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद थीं। जिन्होंने बेघर होते ही बिग बॉस ओटीटी के घर का काला सच बताया है।
उर्फी जावेद का वीडियो वायरल
बिग बॉस ओटीटी के घर से बेघर होने के बाद उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फाइनल एपिसोड में नहीं दिखाया गया था। बताया जा रहा है यह वीडियो तब का है जब उर्फी जावेद जावेद शो में थीं तो उन्होंने कई ऐसे चौकाने वाली बातें बताई थी। उर्फी अपने इस वायरल हो रहे वीडियो में ये दावा कर रही हैं कि बिग बॉस ओटीटी के घर में 2 घंटे तक सेक्स किया जा चुका है।
#BiggBossOTT OTT: Urfi Javed Claims That Sex Happened In The House, Watch Viral Video here – https://t.co/Vgt3MihmL3 pic.twitter.com/tiafajLr9m
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) August 21, 2021
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल भी छिड़ गया है। वीडियो में उर्फी कहती दिखाई दे रही है कि जैसे की मैंने आपको बताया है कि यहां सेक्स किया जा चुका है। उर्फी ये कह रही है कि पता नहीं आपको ये दिखाया गया है कि नहीं लेकिन यहां ऑन कैमरा सेक्स हो चुका है।