नई दिल्ली। बिग बॉस में इस बार बिग बॉस भी पूरा खेल का मजा ले रहे हैं, बिग बॉस भी पूरी तरह से गेम को खेल रहे हैं जहां वह हर बार नॉमिनेशन के टास्क में हर बार कुछ ट्विस्ट कर देते हैं। अब इस बार के नॉमिनेशन के टास्क में उन्होंने फिर खेल खेला और घर वालो को हैरान कर दिया हैं। जहां उन्होंने एक टास्क दिया जिसमें इनको बिजली विभाग वाला खेल खेलने को कहा जिसमें बिग बॉस ने कहा कि पहले शिव जो कि घर के कैप्टेन हैं उन्हें 7 नाम लेने थे जिनके घर की बिजली चली जाती जिसमें शिव ने इन नामों की घोषणा की।
Pehle round mein kiya @ShivThakare9 ne @iamTinaDatta, @BhanotShalin, #PriyankaChaharChoudhary, #ArchanaGautam, @soundarya_20, #SreejitaDe aur @TouqeerSumbul ko nominate. ?
#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/edgtij7OpS— ColorsTV (@ColorsTV) January 2, 2023
नॉमिनेशन टास्क
शिव ने प्रियंका चहर चौधरी, टीना दत्ता, शालीन भनोट, श्रीजिता डे, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और सुबुंल तौकीर खान का नाम लिया। इसके बाद शिव को वहां रखे एक व्हील को घुमाना था जिसमें जिस भी सदस्य का नाम आता हैं उसे किसी एक के घर की लाइट जला कर किसी दूसरे की बंद करना था ये चार राउंड हुए जिसमें पहले निमृत का नाम आया जिसमें निमृत ने साजिद के घर की लाइट बंद करके सुंबुल को सेफ किया। जिसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीजिता डे आई जिन्होंने प्रियंका को सेव करके सुंबुल को नॉमिनेट किया। वहीं तीसरे नंबर पर शालीन का नाम आया जिसमें उन्होंने टीना को सेव करके निमृत को नॉमिनेट किया। वहीं चौथे नंबर पर अब्दु आए जिन्होंने निमृत को सेव करके टीना को नॉमिनेट किया।
#SreejitaDe ne ki @TouqeerSumbul ke ghar ki bijli gul aur kiya #PriyankaChaharChoudhary ko nomination se secure. ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/BJqLGa7OuB
— ColorsTV (@ColorsTV) January 2, 2023
4 कंटेस्टेंट हुए सेफ
वहीं इस प्रक्रिया के बाद शिव के साथ निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक, प्रियंका चहर चौधरी और स्टैन बच गए बाकी सारे कंटेस्टेंट नॉमिनेशन के चक्रव्यू में फस गए। इस प्रक्रिया के बाद टीना, प्रियंका को यह भी कहते हुए सुना गया कि यह नॉमिनेशन का टास्क काफी फेयर था, जिसके बाद बिग बॉस ने प्रियंका को चिढ़ाते हुए कहा कि चलो आपको हम फेयर तो लगे।