मनोरंजन
Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खेला नया दांव, घर में हुआ फिर बवाल
Bigg Boss 16: जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था। बिग बॉस इस दौरान घर वालों के साथ एक खेल खेलते है जिसमें सुबुंल 25 लाख की राशि को ठुकराकर अपनी कैप्टेंसी को चुनती है। ऐसे में अर्चना उन पर भड़कती दिखती है।
नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। हर दिन घर वालो में किसी ना किसी चीज को लेकर बहस चलती ही रहती है। ऐसे में बिग बॉस के घर में गोल्डन गाइज के एंट्री लेते ही घर पर खूब धमाका देखने को मिला जिसमें घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखे। हाल ही में बिग बॉस में पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली, जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था। बिग बॉस इस दौरान घर वालों के साथ एक खेल खेलते है जिसमें सुबुंल 25 लाख की राशि को ठुकराकर अपनी कैप्टेंसी को चुनती है। ऐसे में अर्चना उन पर भड़कती दिखती है। आइए बताते है पूरा मामला-
BIGG BOSS 16 NEW PROMO#SumbulTauqeerKhan & #archna
me hui captain bnne ko lekr fightwhose side are you on in this fight!
LIKE ❤️#ArchanaGautam
Retweet🔁 #SumbulIsTheBoss #BiggBoss16 #MCStan #MCStanIsTheBoss #ShivThakare #AbduRozik#TinaDatta #BB16 #saundarya #NimritKaur pic.twitter.com/0P3T5pFwcY— zamzam pasha (@zamzampasha) November 30, 2022
सुबुंल ने 25 लाख ठुकराए
दूसरी तरफ बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हैं जिसमें उन्हें या तो 25 लाख को चुनना है उसके लिए लड़ना है या फिर कैप्टेंसी को चुन के 25 लाख गंवाने होंगे। यानी अगर कैप्टेंसी चाहिए तो आपको 25 लाख ठुकराना होगा। इसमें सुबुंल अपना नाम कैप्टेंसी के लिए लेती है और सामने लगे बोर्ड में सुबुंल अपनी तस्वीर लगा देती है, जिस पर लिखा है- असली राजा या रानी कौन?
BIGG BOSS 16 NEW PROMO#SumbulTauqeerKhan & #archna
me hui captain bnne ko lekr fightwhose side are you on in this fight!
LIKE ❤️#ArchanaGautam
Retweet🔁 #SumbulIsTheBoss #BiggBoss16 #MCStan #MCStanIsTheBoss #ShivThakare #AbduRozik#TinaDatta #BB16 #saundarya #NimritKaur pic.twitter.com/0P3T5pFwcY— zamzam pasha (@zamzampasha) November 30, 2022
अर्चना हुई आग बबूला
वहीं दूसरी तरफ सुबुंल के इस कदम से अर्चना काफी बौखला जाती है और सुबुंल से लड़ने लगती है। अर्चना कहती है कि तुम्हारी वजह से गई थी राशि तो लाने में मदद तो करती। जिस पर सुहुंल कहती है अबे तुम्हारी जेब से थोड़े गए है। जिसके बाद अर्चना काफी चिल्लाने लगती है कि ‘राजा-रानी शकल देख के बनो भैया, शक्ल देखके।’