Connect with us

मनोरंजन

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खेला नया दांव, घर में हुआ फिर बवाल

Bigg Boss 16: जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था। बिग बॉस इस दौरान घर वालों के  साथ एक खेल खेलते है जिसमें सुबुंल 25 लाख की राशि को ठुकराकर अपनी कैप्टेंसी को चुनती है। ऐसे में अर्चना उन पर भड़कती दिखती है।

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। हर दिन घर वालो में किसी ना किसी चीज को लेकर बहस चलती ही रहती है। ऐसे में बिग बॉस के घर में गोल्डन गाइज के एंट्री लेते ही घर पर खूब धमाका देखने को मिला जिसमें घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखे। हाल ही में बिग बॉस में पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली, जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था। बिग बॉस इस दौरान घर वालों के  साथ एक खेल खेलते है जिसमें सुबुंल 25 लाख की राशि को ठुकराकर अपनी कैप्टेंसी को चुनती है। ऐसे में अर्चना उन पर भड़कती दिखती है। आइए बताते है पूरा मामला-

सुबुंल ने  25 लाख ठुकराए

दूसरी तरफ बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हैं जिसमें उन्हें या तो 25 लाख को चुनना है उसके लिए लड़ना है या फिर कैप्टेंसी को चुन के 25 लाख गंवाने होंगे। यानी अगर कैप्टेंसी चाहिए तो आपको 25 लाख ठुकराना होगा। इसमें सुबुंल अपना नाम कैप्टेंसी के लिए लेती है और सामने लगे बोर्ड में सुबुंल अपनी तस्वीर लगा देती है, जिस पर लिखा है- असली राजा या रानी कौन?

अर्चना हुई आग बबूला

वहीं दूसरी तरफ सुबुंल के इस कदम से अर्चना काफी बौखला जाती है और सुबुंल से लड़ने लगती है। अर्चना कहती है कि तुम्हारी वजह से गई थी राशि तो लाने में मदद तो करती। जिस पर सुहुंल कहती है अबे तुम्हारी जेब से थोड़े गए है। जिसके बाद अर्चना काफी चिल्लाने लगती है कि ‘राजा-रानी शकल देख के बनो भैया, शक्ल देखके।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement