
नई दिल्ली। तमिल बिग बॉस (Big Boss) के जरिए चर्चा में आईं अभिनेत्री यशिका आनंद (Yashika Anand) की सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है। बताया जा रहा है यशिका को इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं उनकी दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई है।
इस घटना के चश्मदीदों की मानें तो एक ओवरस्पीड एसयूवी ईसीआर रोड पर जा रही थी। कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी जिसके बाद कार सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तीन लोगों को कार से बाहर निकाला जिसमें से एक यशिका भी थीं। घटना में घायल इन तीनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। इस घटना में यशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी कार के अंदर बुरी तरह फंस गई थी जिन्हें बचाने के लिए मदद का इंतजार किया गया लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद यशिका आनंद की कार
पुलिस ने घटना में मृत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चेंगलपेट अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जारी है।