नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा शो बिग बॉस सीजन-17 टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हुआ है, जिसके विजेता एल्विस यादव रहे। अब बिग बॉस सीजन-17 आने वाला है, जिससे जुड़ा पहला प्रोमो भी सामने आ गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। प्रोमो गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें सलमान खान के अनोखे और अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि इस सीजन के प्रोमो में क्या खास है।
View this post on Instagram
प्रोमो ने उड़ाए फैंस के होश
शो के मेकर्स ने देर रात शो का प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें सलमान खान बिग बॉस की अलग-अलग क्वालिटीस के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान कहते है कि अब तक बिग बॉस सिर्फ आंखों से देखते थे लेकिन इस बार उनके तीन अवतार दिखने वाले हैं, जिसमें है दिल,दिमाग और तीसरा दम। प्रोमो में सलमान खान खुद डिफरेंट अवतार में दिख रहे हैं, जो बाकी सीजन्स से काफी अलग हैं। एक्टर आगे कहते हैं-अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म। नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। नए प्रोमो को कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। प्रोमो को शेयर कर लिखा गया- इस बार बिग बॉस दिखाएगा अलग रंग, जिसे देखकर आप हो जाएंगे शॉक…।,” देखिए बिग बॉस 17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर।
ये स्टार्स हो सकते हैं शामिल
बता दें कि इस बार शो में टीवी के कई बार स्टार्स दिख सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार शो में पांड्या स्टोर फेम कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक, गुम हैं किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, मल्लिका सिंह,सुमेध मुदगलकर, ईशा मालवीय,यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल,ट्विंकल अरोड़ा,अनुराग डोभाल, सौरव जोशी, समर्थ जुरेल जैसे दिख सकते हैं, हालांकि अभी तक किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई है।