
नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है। अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। अल्लू निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे और अभिनेता चिरंजीवी के भतीजे हैं। इसके अलावा पवन कल्याण और राम चरण तेजा भी उनके रिश्तेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। के. राघवेंद्र राव की फिल्म ‘गंगोत्री’ (2003) से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले अल्लू की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। अल्लू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं जिसमें ‘आर्या’, ‘आर्या-2’, ‘हैप्पी’, ‘बद्रीनाथ’, ‘पुष्पा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी के साथ 6 मार्च साल 2011 में लव मैरिज की थी। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात यूएस में एक दोस्त की शादी के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही अल्लू को स्नेहा से प्यार हो गया था। स्नेहा जानती थीं कि अल्लू एक अभिनेता हैं, हालांकि उन्होंने कभी उनकी फिल्म नहीं देखी थी।
धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया। हैदराबाद के मशहूर बिजनेसमैन की बेटी स्नेहा ने अल्लू के साथ कुछ सालों तक रिलेशन में रहने के बाद शादी का फैसला ले लिया। स्नेहा पहले तो इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन काफी मनाने के बाद वो उनकी शादी कराने के लिए तैयार हो गए। इन दोनों के रिश्तों में सबसे खास बात ये है कि स्नेहा के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से संबंधित न होते हुए भी वो अल्लू की प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर तरीके से समझती हैं और उन्हें पूरा सपोर्ट करती हैं। दोनों के दो बच्चे अयान और अरहा हैं। अल्लू को उनके अभिनय के लिए कई फिल्मफेयर और अवॉर्ड्स पर अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। बता दे, अल्लू अर्जुन को गाड़ियों के काफी शौकीन हैं। उन्हें लक्जरी लाइफ जीना बहुत पसंद है। यही नहीं, उनके पास करीब 100 करोड़ का आलीशान बंगले के साथ-साथ BMW, जगुआर, ऑडी, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन भी है।