newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bishnoi Community Enraged Over Salim Khan’s Claim : काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के पिता सलीम के दावे पर भड़का बिश्नोई समाज

Bishnoi Community Enraged Over Salim Khan’s Claim : सलीम खान ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। सलमान ने तो कभी कॉकरोच तक नहीं मारा। इस पर पलटवार करते हुए बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने सलमान खान के पूरे परिवार को झूठा कहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के कारण ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी परेशान हैं। इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सलमान ने तो कॉकरोच तक नहीं मारा, वो कभी किसी के साथ गलत नहीं करता बल्कि सबकी मदद करता है। अब सलीम खान के इस दावे पर बिश्नोई समाज भड़क गया है। बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने सलमान खान के पूरे परिवार को झूठा कहा है।

एबीपी न्यूज के अनुसार देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि सलीम खान के इस बयान से पूरा बिश्नोई समाज आहत है। सलीम खान के बयान के अनुसार पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं। पुलिस को काले हिरण का अवशेष मिला, सलमान की बंदूक बरामद हुई, यहां तक कि कोर्ट ने भी सलमान खान को हिरण के शिकार का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी और उसे जेल जाना पड़ा था। उसके बावजूद सलीम खान का यह कहना कि सलमान के हिरण को नहीं मारा, बिश्नोई समाज के प्रति सलमान के परिवार का दूसरा अपराध है।

सलीम खान के इस बयान पर कि जब सलमान ने कोई अपराध किया ही नहीं तो माफी किस बात की मांगे इस पर पलटवार करते हुए देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, भगवान से और बिश्नोई समाज से माफी मांगे। सलीम खान झूठ बोलकर सलमान खान को बचाना चाहते हैं। आपको बता दें कि एनसीपी नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को एक बार फिर से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। इन धमकियों में बार-बार एक बात कही जा रही है कि अगर सलमान सार्वजनिक रूप से बिश्नोई समाज से माफी मांग लें तो उनको माफ किया जा सकता है।