newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan Black Buck Case: सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज ने PM मोदी से खास अपील, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Salman Khan Black Buck Case: बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान को काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने पहले ही यह बयान दिया था कि सलमान ने कोई शिकार नहीं किया, इसलिए माफी की ज़रूरत नहीं है। इस पर देवेंद्र बिश्नोई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “झूठ बोलकर बचा नहीं जा सकता। सच बोलकर माफी मिल सकती है, लेकिन अब जब सलमान के पिता झूठ बोल रहे हैं, तो उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।”

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बिश्नोई समाज, जो काले हिरण की पूजा करता है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि सलमान खान के खिलाफ चल रहे काले हिरण शिकार मामले में सख्त कार्रवाई हो और जल्द से जल्द न्याय मिले।

बिश्नोई समाज लंबे समय से सलमान खान से नाराज़ है, क्योंकि उन पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा है। बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने इस मामले को लेकर हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सोमी अली (सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड) उनके संपर्क में नहीं हैं और सलमान की तरफ से झूठे बयान आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे समाज में कोई किसी की ओर से माफी नहीं मांग सकता। जो गुनाह करता है, उसे ही पश्चाताप करना पड़ता है।”


सलमान खान पर बिश्नोई समाज की नाराज़गी

बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान को काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने पहले ही यह बयान दिया था कि सलमान ने कोई शिकार नहीं किया, इसलिए माफी की ज़रूरत नहीं है। इस पर देवेंद्र बिश्नोई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “झूठ बोलकर बचा नहीं जा सकता। सच बोलकर माफी मिल सकती है, लेकिन अब जब सलमान के पिता झूठ बोल रहे हैं, तो उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।”

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियाँ

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकियाँ भी दी थीं और उनके घर के बाहर गोलियां तक चलवाई थीं। गैंग का कहना है कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और उनके समाज के आराध्य की हत्या के लिए सलमान खान को माफ नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री से अपील

देवेंद्र बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और कानून मंत्री से अपील की है कि इस मामले में रोज़ सुनवाई की जाए और जल्द से जल्द सलमान खान को सजा दिलवाई जाए। उन्होंने कहा कि सलमान खान के खिलाफ अब माफी का कोई विकल्प नहीं बचा है और यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया के तहत ही हल होना चाहिए।

यह मामला काफी समय से चर्चा में बना हुआ है, लेकिन अब बिश्नोई समाज द्वारा पीएम मोदी से सीधे मदद की अपील ने इसे एक बार फिर से तूल दे दिया है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है और अदालत का फैसला क्या होगा।