newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chitra Wagh On Urfi: “ये क्या नंगापन है, सड़कों पर ऐसे कैसे…”, BJP नेता का उर्फी पर पलटवार, महिला आयोग से की कार्रवाई की मांग

Chitra Wagh On Urfi: अपने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए चित्रा वाघ ने कहा- महिला आयोग उर्फी जावेद पर एक्शन ले क्योंकि ये महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ है। ये शिवाजी का राज्य है और अब यहां ऐसा नंगा नाच नहीं होगा।

नई दिल्ली।अपने अतंरगी ड्रेसिंग सेंस से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी के लिए उनका ड्रेसिंग सेंस अब मुसीबत बनता जा रहा है क्योंकि अब बीजेपी नेता चित्रा वाघ से एक्ट्रेस की जंग तेज हो चुकी है। दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमले हो रहे हैं। कल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी नेता को आड़े हाथ लिया था लेकिन अब नेता पलटवार करती नजर आई हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर उर्फी जावेद के सड़कों पर घूमने को नंगापन करार दिया है और महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो के जरिए नेता ने क्या-क्या कहा।

 

उर्फी की हरकतों को नेता ने बताया नंगापन

अपने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए चित्रा वाघ ने कहा- महिला आयोग उर्फी जावेद पर एक्शन ले क्योंकि ये महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ है। ये शिवाजी का राज्य है और अब यहां ऐसा नंगा नाच नहीं होगा। जिस प्रकार से उर्फी नंगेपन के साथ सड़कों पर निकलती है, क्या महिला आयोग इसका समर्थन करती है। हमारा विरोध उर्फी से नहीं बल्कि सड़कों पर नंगेपन के साथ घूमने से है, जिस तरह के वो कपड़े पहनती है, वो वल्गर और वीभत्स है, जो हम नहीं देख सकते हैं। उन्होंने आगे महिला आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तो इस मामले पर अपना काम कर रहा है लेकिन क्या महिला आयोग इस पर अपना काम करेगी।

उर्फी ने कही थी सुसाइड की बात

बीते कल ही उर्फी ने ट्विटर और इंस्टास्टोरी के जरिए चित्रा वाघ पर निशाना साधा था। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए मरने की बात भी कही थी। उन्होंने लिखा था कि ये बात में जानती हूं कि पॉलिटिक्स के बारे में कुछ भी लिखना थोड़ा खतरनाक है, लेकिन ये लोग खुद मुझे सुसाइड करने पर मजबूर करते हैं। मैं या तो खुद को खत्म कर लूंगी, या ये लोग मुझे मार डालेंगे, क्या फर्क पड़ता है, मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया, पता नहीं यहीं लोग क्यों मेरे आप चले आते हैं। इसके अलावा एक ट्वीट कर उर्फी ने लिखा था-“बीजेपी में शामिल होने के बाद मैं आपको @ चित्रा वाघ को अपना दोस्त बनाने का इंतजार कर नहीं कर पा रही हूं। आपको संजय याद हैं चित्रा जी, आपके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आपकी तो बड़ी दोस्ती हो गई थी, आप तो उनकी सारी गलतियां भूल गई थी जिसके लिए आपने एनसीपी में इतना हल्ला किया था।”