
नई दिल्ली। किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और खास बात ये है कि जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा फिल्म को फैंस की तरफ से प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस भर-भरकर फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट बता रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स बॉयकॉट गैंग के भी मजे ले रहे हैं क्योंकि फिल्म एक भारतीय जवान पर बनी है और फिल्म में कई देशभक्ति से सराबोर डॉयलॉग हैं जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। तो चलिए जानते हैं कि फैंस का ट्रेलर को देखकर कैसा रिस्पांस रहा है।
अब बॉयकॉट गैंग का क्या होगा
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के ट्रेलर को बॉलीवुड और साउथ के कई दिग्गज एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें राम चरण, गौरी खान, साउथ सुपर स्टार विजय, गौरव वर्मा समेत कई स्टारर्स शामिल हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख का फैन बेस और बॉयकॉट गैंग देखकर लगता नहीं है कि शाहरुख को अलग से फिल्म को प्रमोट करने की जरूरत पड़ेगी।
Gooooosszzzbumps Stuffffff in the theater..#PathaanTrailerpic.twitter.com/mewiPhYymN
— Mè‽‽ (@meZach_Alan) January 10, 2023
The sexiest scene in the #PathaanTrailer pic.twitter.com/xwKYwIJh58
— Gourab.ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ (@iamgourab_21) January 10, 2023
Blockbuster, outstanding and a kick-ass action entertainer #Pathaan on 25 Jan.
Apni kursi ki peti bandhlo…#PathaanTrailer https://t.co/DbNZrd9veg pic.twitter.com/qhgcps0ajE
— SHUBHAM ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ (@iamSRKdevotee2) January 10, 2023
The fact that all three have got dimples ?❤️#PathaanTrailer pic.twitter.com/z2TrgGBAAD
— r ★ (@itzzRashmi) January 10, 2023
You can ignore Bollywood but you can’t ignore Megastar @iamsrk ?#PathaanTrailer is just BOOM pic.twitter.com/HoraI3d9Ev
— Harsh Mishra.. (@iamharsh55) January 10, 2023
Jai Hind is trending in India not because of boycott gang or andh bhakts but their forever baaap – Shah Rukh Khan !! #PathaanTrailer pic.twitter.com/ExDCfiHTWS
— Saddy (@king_sadashiva) January 10, 2023
फैंस का कहना है कि शाहरुख को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखकर वो बहुत ज्यादा खुश हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- भारत में जय हिंद ट्रेंड कर रहा है बॉयकॉट गैंग या अंध भक्तों के कारण नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं लेकिन शाहरुख खान को लेकर नहीं। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्लॉकबस्टर, आउटस्टैंडिंग और किस एस एक्शन से भरपूर है फिल्म, लव यू शाहरुख खान।
शाहरुख के एक्शन के दीवाने हुए फैंस
ऐसे तमाम तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान के लिए प्यार है। फैंस शाहरुख खान के एक्शन सीन्स को देखकर ज्यादा हैरान हैं। फैंस को फिल्म के एक्शन सीन्स और डायलॉग बेहद पसंद आ रहे हैं।
अगर सोशल मीडिया रिस्पांस को देखें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि पठान वाकई सुपरहिट साबित होगी। खैर ये तो 25 जनवरी को पता चल जाएगा। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू भी रिलीज होगी, लेकिन ओटीटी पर।