
नई दिल्ली। वेब सीरीज आश्रम और एनिमल फिल्म से एक्टर बॉबी देओल को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली है।एनिमल में 15 मिनट के रोल ने एक्टर को बॉबी ने लॉड बार्बी बना दिया। एक्टर ने 1995 में फिल्म बरसात से अपने करियर को बतौर हीरो शुरू किया लेकिन एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में डाउन फेज भी देखा लेकिन फिर भी संपत्ति के मामले में एक्टर काफी आगे हैं। बॉबी देओल की नेट वर्थ 66 करोड़ हैं। एक्टर ने एनिमल के बाद अपनी फीस भी बढ़ा दी है, तो चलिए जानते हैं कि एक्टर एक फिल्म का अब कितना चार्ज करते हैं।
View this post on Instagram
कितनी है नेट वर्थ
बॉबी देओल की नेट वर्थ 66 करोड़ है, जिसमें लग्जरी बंगलों, करोड़ों की फिल्म फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन शामिल हैं। एक्टर की सालाना इनकम की बात करें तो वो 6 करोड़ रुपये हैं। एक्टर प्रॉपर्टी में काफी ज्यादा इवेंट्स करते हैं और खुद की एक कंपनी भी चलाते हैं।
View this post on Instagram
एक फिल्म का लेते हैं करोड़ों
एनिमल फिल्म में बॉबी का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था लेकिन भी उन्होंने फिल्म में 15-20 मिनट रोल करने के 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जबकि वेब सीरीज आश्रम के तीनों सीजन के लिए एक्टर ने 1 से 4 करोड़ के बीच फीस ली थी। दावा किया। वहीं हाउसफुल 4 के लिए भी एक्टर ने 4-5 करोड़ वसूले थे.,,लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाने वाले हैं।
View this post on Instagram
5 लग्जरी गाड़ी और बंगलों के मालिक हैं बॉबी
बॉबी देओल के पास 5 लग्जरी गाड़ी है, जिसमें Land Rover Range Rover Vogue(कीमत 2-4 करोड़), Porsche Cayenne SUV(कीमत 1-2 करोड़), Mercedes Benz S Class (कीमत- 2 करोड़), Range Rover Sport( कीमत-1.64 करोड़ से 1.84 करोड़) है। इसके अलावा एक्टर का विले पार्ले मुंबई में 6 करोड़ का लग्जरी विला है और बाकी कई एक्टर ने प्रॉपर्टी में निवेश कर रखा है।
View this post on Instagram
ब्रांड और कंपनी से कमाते हैं मोटा
एनिमल एक्टर बॉबी कई ब्रांड एंडोर्स करते हैं,जिसके लिए वो 1 करोड़ लेते हैं। एक्टर का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम विजेयता फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। एक्टर का ये प्रोडक्शन हाउस उनकी बहन के नाम से हैं।