newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Bobby Deol: 54 साल के हुए बॉबी देओल, महज 10 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में की एंट्री

Happy Birthday Bobby Deol: उस फिल्म में चार चांद लगा दिया है। एक्टर आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुम्बई में हुआ था। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

नई दिल्ली। बॉबी देओल बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है, उन्होंने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में की है। बॉबी देओल बॉलीवुड के शानदार अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के छोटे भाई है। बॉबी देओल ने अपने हिंदी सिनेमा के करियर में एक अच्छा-खासा नाम कमाया है, एक्टर ने जिस भी फिल्म में काम किया है उस फिल्म में चार चांद लगा दिया है। एक्टर आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुम्बई में हुआ था। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

बॉबी देओल काफी शांत स्वभाव के माने जाते है लेकिन जब उन्होंने फिल्म आश्रम में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा तो उनका यह रूप देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। वहीं बॉबी देओल की बात करें तो उन्होंने बरसात फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, एक्टर ने इससे पहले फिल्म धरमवीर में काम किया जिसमें वह काम नहीं करना चाहते थे लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र ने उन्हें राजी करवा ही लिया। धर्मेंद्र को उस फिल्म में उनके बचपन का रोल अदा करने के लिए एक बच्चे की जरूरत थी जो उनके बॉबी से बेहतर कौन ही कर सकता था। इस वक्त बॉबी देओल महज 10 साल के थे।

बॉबी के वर्कफ्रंट

वहीं बॉबी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने सोल्जर, बरसात, गुप्त, बादल, हाउसफुल-4, अपने बिच्छू, रेस 3, आशिक, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है। वहीं बॉबी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्टर ने साल 1996 में तान्या अहूजा से शादी की। हम आपको बता दें कि तान्या एक कॉस्टयूम डिजाइनर है। तान्या और बॉबी के दो बच्चे है एक आर्यमन देओल दूसरे धरम देओल है।