नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी धांसू बॉडी से सबका दिल जीतने वाले बॉडीबिल्डर और इन्फ्लुएंसर जो लिंडनर का अचानक से निधन हो गया है। बॉडीबिल्डर जो लिंडनर की उम्र महज 30 साल थी। 30 साल की उम्र में लिंडनर ने सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना ली थी, लेकिन उनके फैंस को नहीं पता था कि लिंडनर इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह जाएगे। बताया जा रहा है कि लिंडनर की मौत एन्यूरिज्म की वजह से हुई हैं। इन्फ्लुएंसर की मौत की पुष्टि उनकी गर्लफ्रेंड ने ही की है और श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
गर्लफ्रेंड ने की मौत की पुष्टि
जो लिंडनर की गर्लफ्रेंड निचा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- इस दुनिया के अद्भुत और अविश्वसनीय व्यक्ति” को श्रद्धांजलि। पोस्ट के साथ-साथ उन्होंने जो के साथ रोमांटिक पल की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की है। बता दें कि जो लिंडनर का सोशल मीडिया पर @joesthetics के नाम से अकाउंट है, जिसपर आज भी 8.7 मिलियन हैं।
View this post on Instagram
जो एक जर्मन फिटनेस और बॉडीबिल्डर थे। वो कई सालों से थाईलैंड में रह रहे थे। सोशल मीडिया पर जो को अक्सर फिटनेस की टिप्स देते हुए देखा गया है। बता दें कि जो लिंडनर ने अपनी बॉडी को बनाने के लिए काफी सालों तक मेहनत की थी और वो इस बात का जिक्र कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी कर चुके हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की थी।
View this post on Instagram
कैसे हुई मौत
बताया जा रहा है कि जो लिंडनर की मौत एन्यूरिज्म की वजह से हुई है। एन्यूरिज्म एक ऐसी बीमारी है, जिसमें धमनियों की दीवारें कमजोर हो जाती है और रक्त वाहिनी फट जाती है। इस स्थिति में शख्स की मौत होना तय हैं। माना जाता है कि जिन लोगों में हाई बीपी की बीमारी लंबे समय से होती है, उन्हें एन्यूरिज्म का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे केस में डॉक्टर सर्जरी के अलावा दवाइयों से भी मरीज का इलाज करते हैं।