
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मचऑवेटिड फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस ट्रेलर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म की कहानी भी काफी अलग है लेकिन रणबीर अपने पुराने कॉमिक अंदाज में ही नजर आ रहे हैं, हालांकि श्रद्धा को अभी तक फैंस ने इतने हॉट और कॉमिक अंदाज में नहीं देखा होगा। फिल्म में भर-भरकर बोल्डनेस डाली गई है तो क्या अब फिल्म हिट कराने के लिए मेकर्स के पास यही तरीका बचा है?
बिकिनी पहन श्रद्धा ने दिए सेंसेशनल सीन्स
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड में है और ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में मेकर्स फिल्म को चलाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हैं। बात ताजा “तू झूठी मैं मक्कार” में की करे तो फिल्म की शुरुआत ही लिप लॉक से हुई है और 2 मिनट के ट्रेलर में 3 रणबीर और श्रद्धा को लिप लॉक करते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं रणबीर से लेकर श्रद्धा तक ने सेमी न्यूड सीन्स देने से परहेज नहीं किया है। रणबीर ने ट्रेलर में कई बार अपनी शर्ट निकाली है और श्रद्धा अलग-अलग कलर और डिजाइन की बिकिनी में नजर आ रही हैं। हालांकि इससे पहले भी श्रद्धा ने बिकिनी पहनी है लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड एंड सेंसेशनल सीन्स दिए हैं।
रणबीर ने दिए शर्टलेस पोज
अब सवाल ये है कि क्या शर्टलेस हीरो और बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए मेकर्स कहानी से ज्यादा इन सब चीजों पर फोकस रहे हैं। फिल्म में भले ही कॉमेडी की मात्रा कम है लेकिन बोल्डनेस आपको भरपूर मिलने वाली है। फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है जिन्होंने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और आकाशवाणी जैसी फिल्म बनाई हैं।ये फिल्म भी कुछ इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर आधारित है।